Friendship Day 2022: अपने रूठे दोस्त को मना नहीं पा रहे ? बिना सॉरी बोले अपने दोस्त से ऐसे मांगे माफी

Friendship Day 2022: फ्रेंडशिप डे 7 अगस्त को है. हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. यह दिन दोस्तों के लिए बेहद खास होता है. इस दिन लोग अपने दोस्तों को खास मैसेज भेजकर, फ्रेंडशिप बैंड बांध कर सेलिब्रेट करते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2022 3:27 PM

Friendship Day 2022: हम सभी के जीवन में एक दोस्त होता है. दोस्त और उसकी दोस्ती का हमारे जीवन में वह जगह होता है जिसे जताया, बतया या दिखाया नहीं जा सकता लेकिन महसूस किया जा सकता है. कई बार जाने अंजाने हमें अपने दोस्त को चोट भी पहुंचा देते हैं लेकिन फिर माफी मांगने से कतराते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जिसकी मदद से आप बिना सॉरी कहे भी अपने दोस्त से माफ मांग सकते हैं. जानें…

स्नेही बनें

कम्यूनिकेशन किसी भी रिश्ते को बनाए रखने की कुंजी है. अपने दोस्त को कुछ समय दें और फिर अपने मतभेदों को दूर करने की कोशिश करें. पहले उनकी बात सुनें और फिर उन्हें बताएं कि आपने अपनी प्रतिक्रिया क्यों दी. उतेजित न हों और ऐसा कुछ भी न कहें जिससे उन्हें और ठेस पहुंचे. शांत रह कर अपनी बातें कहें.

ऐसे काम करें जो आप दोनों एक साथ करना पसंद करते हैं

मूवी देखने जाएं या उन्हें कॉल करें और कुछ बेक करें या पकाएं और आपस के मतभेदों पर बात करें और उसे दूर कर लें.

उन्हें बाहर ले कर जाएं

एक लेटर लिखें और उन्हें बताएं कि आप उन्हें दोपहर के भोजन या रात के खाने के लिए उनके पसंदीदा स्थान पर ले जाना चाहते हैं. जिस चीज में अधिक समय लग सकता था वह कुछ ही मिनटों में सुलझ सकती है क्योंकि भोजन किसी के भी मूड को ठीक कर सकता है.

Also Read: Friendship Day 2022: दोस्ती का त्योहार ‘फ्रेंडशिप डे’ कल, इस दिन को मनाने के पीछे हैं रोचक कहानियां
शब्दों का ध्यान रखें, स्नेह दिखाएं

उन चीजों को करके अपना स्नेह दिखाने का प्रयास करें जो उन्हें विशेष महसूस कराएं. कभी-कभी, जब हम खुद को व्यक्त करने की कोशिश कर रहे होते हैं, तो हम चीजों को सुधारने के बजाय बहक जाते हैं और बर्बाद कर देते हैं. ऐसा करने से बचें.

Next Article

Exit mobile version