French Toast Recipe: बोरिंग ब्रेकफास्ट को करें बाय-बाय और ट्राई करें फ्रेंच टोस्ट, बच्चे खूब करेंगे पसंद
French Toast Recipe: ठंडी के मौसम में अगर आपके पास सुबह ब्रेकफास्ट बनाने का समय नहीं रहता तो आप फ्रेंच टोस्ट ट्राई कर सकते हैं. यह बहुत ही झटपट बन जाता है.
French Toast Recipe: सुबह का टेस्टी ब्रेकफास्ट पूरे दिन को अच्छा बना सकता है. ठंड के मौसम में अक्सर लोगों की यही समस्या होती है कि सुबह नाश्ते के लिए टाइम नहीं निकल पाता है. ऐसे में फ्रेंच टोस्ट बहुत बढ़िया ऑप्शन है. इसे बच्चे खूब टेस्ट लेकर खाते हैं और इसे बनाना भी बहुत सिंपल है. अब बताते हैं फ्रेंच टोस्ट बनाने की रेसिपी.
फ्रेंच टोस्ट बनाने की सामग्री
- अंडे – 2
- ब्रेड – 4 स्लाइस
- नमक
- काली मिर्च पाउडर – 1 चम्मच
- मक्खन – 4 छोटा चम्मच
इसे भी पढ़ें: Rabri Malai Toast: मीठा खाने का हो रहा है मन, तो घर पर बस कुछ मिनटों में तैयार कर लें स्वाद में लाजवाब रबड़ी मलाई टोस्ट
फ्रेंच टोस्ट बनाने का तरीका
- इस टोस्ट को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बर्तन में अंडे तोड़कर डाल लें.
- उसमें आप स्वादानुसार नमक और काली मिर्च डालकर मिला लें.
- फ्रेंच टोस्ट बनाने के लिए एक नॉनस्टिक पैन में मक्खन को गर्म कर लें.
- अब आप ब्रेड की स्लाइस को लेकर उसे अंडे के मिश्रण में डिप करें.
- फिर आप इसे पैन में रखकर दोनों तरफ सेक लें.
- इसके बाद आप ब्रेड को प्लेट में निकालकर मक्खन, चिली सॉस, टोमेटो सॉस या चटनी के साथ सर्व करें.
- आप चाहें तो उसे चाय-कॉफी के साथ भी सर्व कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Besan Bread Toast Recipe: ब्रेकफास्ट में इस आसान रेसिपी से झटपट बना लें स्वादिष्ट बेसन ब्रेड टोस्ट
इसे भी पढ़ें: Paneer Toast Recipe: पनीर टोस्ट से ब्रेकफास्ट होगा सुपर टेस्टी, इसे बनाना भी है बहुत आसान
