Flirting Day 2025 Message: सांसो में छुपी…… फ्लर्ट डे पर अपने क्रश को भेजें ये बेहतरीन शायरियां

Flirting Day 2025 Message: यह दिन सिंगल लोगों के लिए बहुत खास होता हैं, क्योंकि इस दिन वे नए लोगों से बातचीत करते हैं और उनसे दोस्ती भी करते हैं.

By Shashank Baranwal | February 17, 2025 7:13 PM

Flirting Day 2025 Message: एंटी वैलेंटाइन वीक में चौथा दिन यानी 18 फरवरी को फ्लर्ट डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन लोग अपने क्रश और दोस्तों से मजाक कर हंसी ठिठोली करते हैं. इसके साथ ही लोग नए दोस्त भी बनाते हैं. यह दिन सिंगल लोगों के लिए बहुत खास होता हैं, क्योंकि इस दिन वे नए लोगों से बातचीत करते हैं और उनसे दोस्ती भी करते हैं. इसके साथ ही वे अपने साथी के साथ अपनी भावनाओं को मजाकिया अंदाज में व्यक्त करते हैं. अगर आप भी इस दिन को अपने पार्टनर और क्रश को कुछ खास अंदाज में मजाक करना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ खास शायरी और कोट्स जो आप उनके साथ साझा कर सकते हैं.

मेरी हर खुशी हर बात तेरी हैं,
सांसों में छुपी ये हयात तेरी हैं
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन
धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है.

हैप्पी फ्लर्ट डे  

डूब के तेरी आंखों में पल भर के लिए,
हसरत है तेरी हो जाने की हर पल के लिए.

हैप्पी फ्लर्ट डे  

सफर वहीं तक है जहां तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहां तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहां तक तुम हो.

यह भी पढ़ें- Anti-Valentine Week: टॉक्सिक रिश्तों से बाहर निकलें, एंटी वैलेंटाइन वीक के साथ

हैप्पी फ्लर्ट डे  

छोटी-मोटी बातों पर भी नखरे दिखाती है,
कुछ इस तरह वो हमसे इश्क फरमाती  है.

हैप्पी फ्लर्ट डे  

तू चांद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता.
लोग तुझे दूर से देखा करते,
और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता.

हैप्पी फ्लर्ट डे  

कब आ रहे हो मुलाकात के लिए,
हमने चांद रोका है एक रात के लिए.

हैप्पी फ्लर्ट डे  

तुझे देखने का जुनून और भी गहरा होता है
जब तेरे चेहरे पर जुल्फों का पहरा होता है.

हैप्पी फ्लर्ट डे  

आज मौसम में अजीब सी बात है,
बेकाबू से हमारे ख्यालात हैं,
जी चाहता है चुरा लूं आपको आपसे,
पर मम्मी कहती है चोरी करना पाप है.

हैप्पी फ्लर्ट डे

इनपुट- शुभ्रा लक्ष्मी