Surya Grahan 2023, Surya Grahan Kab Lagega: इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, संभलकर रहें ये राशियां

Surya Grahan 2023, Surya Grahan Kab Lagega: इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगेगा. सूर्य ग्रहण का असर विभिन्न राशियों (Zodiac Signs) के जातकों पर भी पड़ता है, वहीं सूतक काल का भी महत्व होता है. चलिए यहां जानिए इस साल लगने वाले पहले सूर्य ग्रहण के बारे में सबकुछ.

By Shaurya Punj | March 31, 2023 10:42 AM

Surya Grahan 2023, Surya Grahan Kab Lagega:   अप्रैल माह की शुरूआत होने जा रही है. इसी महीने  में साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है.  धार्मिक नजरिए से ग्रहण की घटना को शुभ नहीं माना जाता है. इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगेगा. सूर्य ग्रहण का असर विभिन्न राशियों (Zodiac Signs) के जातकों पर भी पड़ता है, वहीं सूतक काल का भी महत्व होता है. चलिए यहां जानिए इस साल लगने वाले पहले सूर्य ग्रहण के बारे में सबकुछ.

सूर्य ग्रहण 2023 तिथि और समय (Solar Eclipse 2023 Date Time)

ज्योतिष के अनुसार, साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण होली 20 अप्रैल को वैशाख कृष्ण पक्ष की अमावस्या (Vaishakh Amavasya) तिथि को सुबह 07:04 बजे लगेगा और दोपहर 12:29 बजे ग्रहण समाप्त हो जाएगा. साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए यहां इसका सूतक भी मान्य नहीं होगा. सार्व निर्देशांकित काल यानी यूटीसी समय के अनुसार ग्रहण 02:37:08 पर शुरू होगा और इसकी समाप्ति 05:56:43 पर होगी. ग्रहण का अधिकतम समय 04:16:53 पर रहेगा.

इन राशियों को रहना होगा सावधान

माना जा रहा है कि साल का पहला सूर्य ग्रहण कुछ राशि के जातकों के लिए नकारात्मक या कहें अशुभ साबित हो सकता है.

मेष राशि

साल के पहले सूर्य ग्रहण के चलते मेष राशि के जातकों को करियर में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही, मानसिक कष्ट होने की संभावना है.

सिंह राशि

साल का पहला सूर्य ग्रहण सिंह राशि के जातकों के लिए कोई खास साबित नहीं होगा. कहा जा रहा है कि सिंह राशि के लिए सूर्य ग्रहण अच्छा साबित नहीं होगा. इस राशि के जातकों को अपने कार्यों के शुभ फल मिलने में बाधा आएगी और कई काम भी बिगड़ सकते हैं.

मकर राशि

साल का पहला सूर्य ग्रहण मकर राशि के लिए  परेशानी ला सकता है. इस राशि के लिए फिजूल खर्ची की संभावनाएं बढ़ सकती हैं. साथ ही, स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है.

सूतक काल मान्य होगा या नहीं

ग्रहण का सूतक काल तभी मान्य होता है जब उसे देखा जा सकता है. भारत से इस सूर्य ग्रहण को नहीं देखा जा सकता इसीलिए इसका सूतक काल (Sutak Kaal) भी मान्य नहीं होगा. सूतक काल वह समय होता है जिसमें सूर्य ग्रहण लगता है और धार्मिक मान्यताओं के आधार पर सूतक काल लगने पर लोगों को कुछ अहम बातों का ख्याल रखना भी जरूरी होता है. भारत में सूतक काल मान्य नहीं होगा इसलिए सूतक काल के नियमों का भी ध्यान रखना अनिवार्य नहीं होगा.

Next Article

Exit mobile version