Feng Shui Tips: इस फूल को घर में रखते ही होने लगेगी धन वर्षा, नाम सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान
Feng Shui Tips: फेंगशुई में ऊर्जा के बहावका बहुत महत्व है. अगर आप भी ये सोचते हैं कि आपकी कमाई जल्दी खर्च हो जाती है या पैसा रुक नहीं रहा है, तो इसका एक आसान उपाय है, आइए जानते हैं.
Feng Shui Tips: फेंगशुई और वास्तु शास्त्र दोनों ही घर में पॉजिटिव एनर्जी लाने और जीवन में संतुलन बनाए रखने पर जोर देते हैं. खासतौर पर फेंगशुई में ऊर्जा के बहावका बहुत महत्व है. अगर आप भी ये सोचते हैं कि आपकी कमाई जल्दी खर्च हो जाती है या पैसा रुक नहीं रहा है, तो इसका एक आसान उपाय है जैस्मिन का पौधा.
जैस्मिन के पौधे के फायदे:
फेंगशुई के अनुसार जैस्मिन का पौधा धन आकर्षित करने में बेहद प्रभावशाली होता है. यह पौधा ‘लकड़ी तत्व’ से जुड़ा होता है, जो विकास और विस्तार का प्रतीक माना जाता है. इसलिए, जैस्मिन को घर में लगाने से ना सिर्फ आर्थिक स्थिति बेहतर होती है, बल्कि घर का वातावरण भी खुशहाल और शांतिपूर्ण रहता है.
- जैस्मिन की खुशबू मानसिक स्पष्टता लाती है.
- यह पौधा घर के सदस्यों में आपसी मेलजोल बढ़ाता है.
- इसकी उपस्थिति से तनाव कम होता है और सेहत पर अच्छा असर पड़ता है.
- अगर जीवन उलझा हुआ लग रहा हो तो जैस्मिन मानसिक संतुलन लाने में मदद करता है.
कहां और कैसे लगाएं जैस्मिन?
जैस्मिन का पौधा लगाने से पहले यह जानना जरूरी है कि उसे सही जगह पर रखा जाए, नहीं तो उसका पॉजिटिव प्रभाव कम हो सकता है.
- कभी भी नम, सीलन भरी या घर के निचले हिस्से में न रखें
- इसे ऐसी जगह रखें जहां उसे भरपूर रोशनी मिले और हवा का अच्छा संचार हो.
- समय-समय पर इसकी छंटाई करें ताकि पौधा स्वस्थ बना रहे.
- पौधे को नियमित रूप से पानी दें, लेकिन ज्यादा पानी भी नुकसान कर सकता है.
- ध्यान रखें कि पौधा सूखने न पाए, वरना इसका उल्टा असर हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Feng Shui Tips: थोड़े बदलाव से बदल सकती है किस्मत, जानें फेंगशुई के कारगर टिप्स
यह भी पढ़ें: Feng Shui Tips: फेंगशुई के अनुसार इन चीजों को घर में रखें, नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर
यह भी पढ़ें: Feng Shui Tips: घर के हर कोने में लाएं समृद्धि, फेंगशुई के ये नियम बदल सकते हैं आपका जीवन!
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
