स्मोकिंग के बाद लोग बनाते हैं माउथ फ्रेशनर, लेकिन खाने का तरीका जान लें तो सेहत भी अच्छा होगा

Elaichi Benefits: इलायची को लोग अक्सर स्मोकिंग के बाद माउथ फ्रेशनर के तौर पर खाते हैं. लेकिन अगर इसे सही तरीके से खाया जाए तो यह पाचन को दुरुस्त करने से लेकर फिटनेस और स्किन को भी चमका सकती है. जानें इलायची खाने का सही तरीका और इसके चौंकाने वाले फायदे.

By Sameer Oraon | August 29, 2025 11:16 PM

Elaichi Benefits: सिगरेट पीने वाले लोग अक्सर इलायची को मुंह की दुर्गंध भगाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. तो वहीं, कई लोग इसे खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए प्रयोग करते हैं. यही वजह है कि इसे ‘मसालों की रानी’ कहा जाता है. लेकिन क्या आपको पता है यह न सिर्फ मुंह का दुर्गंध भगाती है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसका उपयोग आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा में सदियों से होता आ रहा है. आइए जानें इसे खाने का सही तरीका और इसके फायदे.

इलायची खाने का सही तरीका

सुबह खाली पेट: दो हरी इलायची को हल्के गुनगुने पानी के साथ खाने से डाइजेशन मजबूत होता है साथ ही मुंह की दुर्गंध भी दूर होती है.

खाने के बाद: खाना खाने के बाद इलायची चबाने से भारीपन और एसिडिटी की समस्या कम होती है.

दूध के साथ: रात को सोने से पहले दूध में इलायची उबालकर पीने से नींद अच्छी आती है. साथ ही इससे दिमाग को रिलैक्स मिलता है.

पाउडर रूप में: इलायची को पीसकर शहद या गुनगुने पानी के साथ लेने से सर्दी-खांसी में राहत मिलती है.

Also Read: Health Tips: हमेशा रहेंगी फिट और एक्टिव! 30 की उम्र के बाद महिलाएं जरूर करवाएं ये 5 हेल्थ चेकअप्स

इलायची खाने के फायदे

पाचन तंत्र मजबूत करता है

इलायची में मौजूद प्राकृतिक तेल पाचन एंजाइम्स को एक्टिव करता है, जिससे खाना जल्दी पचता है.

मुंह की बदबू दूर करता है

इलायची खाने से इसका एंटी-बैक्टीरियल गुण सांसों की दुर्गंध को खत्म करता है.

दिल को रखे हेल्दी

इलायची ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने और कोलेस्ट्रॉल लेवल को मैनेज करने में मदद करती है.

सर्दी-खांसी में फायदेमंद

इलायची में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण गले की खराश और खांसी को कम करते हैं.

वजन घटाने में मददगार

इलायची मेटाबॉलिज्म को तेज करती है, जिससे फैट बर्निंग प्रोसेस तेज होता है.

स्किन और हेयर के लिए भी लाभकारी

इसके एंटी-ऑक्सीडेंट्स त्वचा को चमकदार बनाते हैं और बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं.

Also Read: Pumpkin Seeds Benefits: इस बीज के चमत्कारी फायदे जानकर, आप भी करेंगे खाने  में शामिल