Wash Blanket At Home: बिना ड्राई क्लीनिंग के घर पर साफ करें कंबल, जानिए आसान और सटीक तरीका
Wash Blanket At Home: साल भर रखे हुए कंबल में धूल भी जम जाती है. अब इसे साफ करने के नाम से ही लोगों के पसीने छूटने लगते हैं कि आखिर कैसे साफ किया जाए. अगर बाहर इसे साफ करवाएंगे तो पैसे ज्यादा लगेंगे और मन के संतोष लायक साफ भी नहीं होगा.
Wash Blanket At Home: सर्दियां आने वाली हैं और ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरत कंबल की होती है. लेकिन पूरे साल भर के बाद कंबल निकालने से उसमें से अजीब सी एक बदबू आती है. साल भर रखे हुए कंबल में धूल भी जम जाती है. अब इसे साफ करने के नाम से ही लोगों के पसीने छूटने लगते हैं कि आखिर कैसे साफ किया जाए. अगर बाहर इसे साफ करवाएंगे तो पैसे ज्यादा लगेंगे और मन के संतोष लायक साफ भी नहीं होगा. ऐसे में आपको इस आर्टिकल में बताएंगे की कैसे आप घर पर ही कंबल को धो सकते हैं, बिना कोई परेशानी उठाए.
घर पर कंबल धोने के तरीके
पहले तैयारी करें
सबसे कंबल को खुल जगह यानि की छत या आंगन में बिछा लें, इसके बाद इसमें से सारे डौल और मिट्टी को झाड़ू की मदद से हटा दें.
गुनगुने पानी का करें इस्तेमाल
कंबल को कभी भी ज्यादा गर्म पानी या फिर ठंडे पानी में नहीं धोना चाहिए. इसके लिए हमेशा गुनगुना पानी इस्तेमाल करना चाहिए. इसमें हल्का डिटर्जेंट मिलाकर इसे अच्छे से घोल लेंगे.
कंबल को भिगोएं
कंबल को गुनगुने पानी में 15-20 मिनट के लिए भीगने के लिए छोड़ दें. इसे पानी में हल्के हाथ से दबाते हुए इसे पानी में डालें.
कंबल को साफ करें
कंबल को पानी में भिगोने के बाद इस बाहर निकाल कर हल्के हाथों से रगड़े और इसके बाद 3-4 पानी में जरूर धोएं. जब तक इसमें से सर साबुन का पानी नहीं निकाल जाए. कंबल को निचोड़ें नहीं इसे इसका कपड़ा खराब हो जाता है.
सुखाएं
कंबल को सुखाने के लिए खुली जगह को चुने, क्योंकि सीधे धूप में सुखाने से इसका रंग उड़ सकता है. इसे सुखाने के लिए हमेशा खुली हवा और छांव को ही चुने. इससे कंबल पूरी तरह से सुख जाएंगे और बदबू भी नहीं आएगी.
यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: बिना थके और परेशान हुए कैसे करें घर की बेहतर सफाई? ये स्मार्ट ट्रिक्स जरूर आएंगे आपके काम
यह भी पढ़ें: How To Clean Earbuds: बार-बार ईयरबड्स हो जा रहे हैं खराब? तो जानें उन्हें साफ करने का सही और आसान तरीका
