Kitchen Hacks: फ्रिज से आ रही है मछली जैसी बूं – इन तरीकों से करें साफ

Kitchen Hacks: फ्रिज से आ रही मछली जैसी बदबू को दूर करना है आसान. अपनाएं ये 3 किचन हैक्स और पाएं ताजगी भरा फ्रिज.

By Pratishtha Pawar | September 11, 2025 3:05 PM

Kitchen Hacks: अक्सर घर के फ्रिज से अजीब सी मछली जैसी बास आने लगती है, जिसकी वजह से फ्रिज खोलना भी मुश्किल हो जाता है. ये बदबू फ्रिज में रखे बचे हुए खाने, गिरी हुई तरल चीजों या लंबे समय तक रखे खराब हो चुके सामान की वजह से आती है. अगर समय पर सफाई न की जाए तो ये बदबू पूरे किचन में फैल सकती है. लेकिन चिंता की बात नहीं, क्योंकि कुछ आसान से किचन हैक्स अपनाकर आप इस बदबू से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं.

Kitchen Hacks: अब बदबू से मिलेगी राहत फ्रिज को इस तरह से करें साफ

Kitchen hacks: फ्रिज से आ रही है मछली जैसी बूं - इन तरीकों से करें साफ 2

1. बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

बेकिंग सोडा फ्रिज की बदबू दूर करने का सबसे आसान उपाय और असरदार तरीका है.

  • एक कटोरी में बेकिंग सोडा लेकर उसे फ्रिज में रख दें.
  • ये नमी और बदबू दोनों को सोख लेगा.
  • अगर बदबू ज्यादा है तो फ्रिज को खाली करके बेकिंग सोडा से अंदरूनी हिस्से को साफ करें.
    यह तरीका तुरंत असर दिखाता है और फ्रिज को लंबे समय तक फ्रेश बनाए रखता है.

Also Read: Easy Ways to Remove Stickers: स्टिकर हटाना हुआ आसान बर्तन से स्टिकर और दाग दोनों हटाएं इन आसान तरीकों से

How to Get Rid of Bad Smell From Fridge: फ्रिज को साफ रखनें के आसान उपाय

2. नींबू और लौंग का उपाय

नींबू और लौंग का कॉम्बिनेशन प्राकृतिक डियोडोराइज़र की तरह काम करता है.

  • नींबू को काटकर उसके टुकड़ों में 2-3 लौंग लगाकर फ्रिज में रख दें.
  • इससे बदबू जल्दी खत्म हो जाएगी और हल्की ताजगी भरी खुशबू आने लगेगी.
  • हर 3-4 दिन में नींबू बदलते रहें ताकि असर बना रहे.
    ये तरीका खासतौर पर मछली या नॉन-वेज की गंध को दूर करने में कारगर है.

Also Read: Egg Boiling Hacks: अंडे उबालते समय डाले नींबू फिर देखें कमाल

3. कॉफी पाउडर या चाय की पत्तियां

कॉफी और चाय की पत्तियों में गंध सोखने की क्षमता होती है.

  • एक छोटी कटोरी में कॉफी पाउडर या सूखी चाय की पत्तियां भरकर फ्रिज में रख दें.
  • ये न सिर्फ बदबू को खत्म करती हैं बल्कि फ्रिज में हल्की कॉफी जैसी ताजगी भी भर देती हैं.
  • पत्तियों को हर हफ्ते बदलना न भूलें.

फ्रिज को समय-समय पर खाली करके साफ करना और इन आसान किचन हैक्स को अपनाना बदबू से छुटकारा पाने का सबसे अच्छा उपाय है. बेकिंग सोडा, नींबू-लौंग और कॉफी पाउडर जैसे घरेलू नुस्खे न केवल सस्ते हैं बल्कि बेहद असरदार भी हैं. तो अगली बार जब फ्रिज से मछली जैसी बास आए, तो इन तरीकों को जरूर आजमाएं और पाएं ताजगी भरा किचन.

Also Read: Kitchen Tips: दही की खटाश होगी चुटकियों में दूर, फॉलो करें ये आसान टिप्स

Also Read: Kitchen Tips for Vegetable: कहीं आप भी तो नहीं रखती इन सब्जियों को फ्रिज के अंदर?