Hair Care Tips For Curly Hair: सर्दियों में भी घुंघराले बाल रहेंगे शाइनी और फ्रिज-फ्री, बस अपनाएं ये हेयर केयर टिप्स 

Hair Care Tips For Curly Hair: सर्दियों का मौसम होता तो बहुत सुहावना है लेकिन अपने साथ कई सारी समस्याएं भी लेकर आता है. इस मौसम में बालों का कमजोर होकर झड़ना और टूटना एक आम समस्या है. खासतौर पर ठंड के मौसम में घुंघराले बालों का और भी ख्याल रखना पड़ता है. ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम लेकर आए है इजी हेयर केयर टिप्स जिससे आपके बाल हमेशा सुंदर और चमकदार दिखेंगे. 

By Sakshi Badal | November 25, 2025 6:17 PM

Hair Care Tips For Curly Hair: सर्दियों में त्वचा के साथ ही बालों का भी खास ख्याल रखना जरूरी है. घुंघराले बाल देखने में तो बहुत ही खूबसूरत होते हैं लेकिन इन्हें संभालना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. खासतौर पर सर्दियों में नमी की वजह से इनमें ड्राइनेस और रूखापन आ जाता है जिससे बाल कमजोर और फ्रिजी दिखने लगते हैं और टूटने लगते हैं. ऐसे में बालों की सुंदरता बरकरार रखने के लिए जरूरी है कि आप कुछ हेयर केयर टिप्स को फॉलो करें. अगर सही हेयर केयर रूटीन को फॉलो किया जाए तो आपके बाल हमेशा की तरह चमकदार और खूबसूरत दिखेंगें. तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं घुंघराले बालों के लिए कुछ हेयर केयर रूटीन. 

गर्म पानी के इस्तेमाल से बचे

कई लोग स्मूद और सॉफ्ट हेयर के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं. जबकि गर्म पानी के इस्तेमाल से आपके बाल और भी ड्राई और खराब होते हैं जिससे स्कैल्प का नेचुरल ऑयल का भी खत्म होता है. इसके बजाय आप बाल धोने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. शैंपू से धोने के बाद बालों पर कंडीशनर लगाएं और फिर बाल को अच्छी तरह सुखाएं जिससे बाल कम टूटेंगे. 

नियमित रूप से तेल से करें मसाज 

ठंड के मौसम में बाल के जड़ों को पोषण देने के लिए तेल से मसाज करना बहुत जरूरी होता है. इसके लिए बालों के हिसाब से बेस्ट तेल को लें और हल्के हाथों से मसाज करें. कोशिश करें की हर बार बाल धोने से एक या दो घंटे पहले तेल से मसाज करें. 

हेयर मास्क भी है जरूर 

घुंघराले बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए हेयर मास्क का भी इस्तेमाल जरूरी है. इसे फ्रिज फ्री बनाने के लिए महीने में दो से तीन बार हेयर मास्क का इस्तेमाल जरूर करें. 

हर बार कंडीशनर लगाना जरूरी है

घुंघराले बाल धोने के बाद और भी ज्यादा उलझ जाते हैं. ऐसे में हर बार शैंपू करने के बाद बालों की लंबाई पर कंडीशनर लगाना बहुत जरूरी होता है. यह बालों में नमी बनाए रखने में मदद करता है और बाल हेल्दी और सॉफ्ट होते हैं. कंडीशनर लगाकर  सर्दियों में भी आप बालों को ड्राई और फ्रिजी होने से बचा सकते हैं.  

स्प्लिट एंड्स को भी हटाना है जरूरी 

बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए हर 2 से 3 महीने में बालों की ट्रिमिंग (छटाई) करना बहुत जरूरी है. ऐसा करने पर स्प्लिट एंड्स भी खत्म होंगे और बालों की ग्रोथ में मदद मिलेगी. नियमित रूप से ट्रिमिंग करने पर आपके बाल भी सुंदर और हेल्दी दिखेंगे.  

हीट स्टाइलिंग से बचे

कई लोग ठंड के मौसम में बाल सुखाने के लिए ब्लोअर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन हीट की वजह से आपके बाल  कमजोर और बेजान होने लग जाते हैं. साथ ही आप स्टाइलिंग के लिए बालों को स्ट्रेट करने से भी बचें. यह बालों की मोटाई को कम कर सकती है और बाल पतले हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Hair Care Tips For Dandruff: सर्दियों में बालों में हो रहे डैंड्रफ से हैं परेशान? तो बस तेल में मिला लें ये एक चीज, डैंड्रफ होंगे गायब और बाल बनेंगे बेहद मजबूत 

यह भी पढ़ें: How To Apply Hair Conditioner: हर बार शैंपू के बाद ऐसे करें कंडीशनर का इस्तेमाल, रूखे और बेजान बालों से मिलेगा छुटकार

यह भी पढ़ें: How To Apply Shampoo Correctly: बाल धोते समय कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां? जानिए शैंपू करने का सही तरीका

डिस्क्लेमर: इस ब्लॉग में दी गई यह स्किनकेयर और हेयरकेयर जानकारी केवल शैक्षणिक उद्देश्य के लिए है, यह मेडिकल सलाह नहीं है. किसी भी प्रोडक्ट या नुस्खे को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करें और समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह लें.