Mehndi Design For Special Function: घर पर शादी हो या कोई फंक्शन, हाथों में लगाएं ये आसान और सुंदर मेहंदी डिजाइन
Mehndi Design For Special Function: शादी, सगाई या किसी खास मौके पर आप भी हाथों में मेहंदी लगाने की सोच रही हैं तो इस आर्टिकल में कुछ मेहंदी डिजाइन आइडियाज को देख सकती हैं.
Mehndi Design For Special Function: महिलाओं को सजना-संवरना बहुत पसंद होता है. किसी भी खास मौके पर तैयार होना हो तो महिलाएं पहले से ही कपड़े से लेकर ज्वेलरी तक को सेलेक्ट कर लेती हैं. शादी का फंक्शन हो या कोई खास अवसर अपने लुक को स्पेशल बनाने के लिए महिलाएं हाथों में मेहंदी भी लगाती हैं. खूबसूरत कपड़े और ज्वेलरी के साथ मेहंदी किसी भी महिला के लुक में चार चांद लगा देती है. अगर आप भी शादी, सगाई, त्योहार या किसी पार्टी के लिए मेहंदी डिजाइन ढूंढ रही हैं तो इन मेहंदी डिजाइन आइडियाज को ट्राई कर सकती हैं.
ब्यूटीफुल बैक हैंड मेहंदी डिजाइन
घर में कोई फंक्शन है और आपको हाथों में मेहंदी लगाना है तो आप ये ब्यूटीफुल बैक हैंड मेहंदी डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं. बैक हैंड मेहंदी डिजाइन आपके हाथों की खूबसूरती को निखारने का सबसे शानदार तरीका है. इसमें फूल, पत्तियां, बेल, मोर, मंडला और जालीदार डिजाइन खास तौर पर पसंद किए जाते हैं.
सर्कल मेहंदी डिजाइन
सर्कल मेहंदी डिजाइन हाथों में देखने में बहुत सुंदर लगती है. इस डिजाइन की खासियत इसका गोल आकार होता है. हथेली के बीचों-बीच बना एक खूबसूरत सर्कल पूरे हाथ की खूबसूरती को उभार देता है. सर्कल के अंदर फूल, पत्तियां या बारीक जालीदार पैटर्न बनाया जाता है जिससे ये डिजाइन देखने में बहुत आकर्षक लगती है.
आसान फ्रंट हैंड मेहंदी डिजाइन
शादी के फंक्शन में या किसी खास मौके पर आप इस फ्रंट हैंड मेहंदी डिजाइन को हाथों में लगा सकती हैं. इसमें आप फ्लोरल पैटर्न को बना सकती हैं. आप इसमें सिंपल या भरा-भरा डिजाइन लगा सकती हैं. इस तरह की फ्रंट हैंड मेहंदी हर उम्र की महिलाओं पर खूब जंचती है.
मिनिमल मेहंदी डिजाइन
अपने हाथों की शोभा बढ़ाने के लिए आप मिनिमल मेहंदी डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. ये डिजाइन उन महिलाओं के लिए परफेक्ट होती है जो सिंपल लुक पसंद करती हैं. मिनिमल मेहंदी डिजाइन से हाथों में बहुत सुंदर सा लुक आता है.
यह भी पढ़ें: Engagement Mehndi Design: दुल्हन के हाथों की बढ़ाएं रौनक, इन एलीगेंट सगाई मेहंदी डिजाइन के साथ
