Christmas Decoration Ideas for Kids: घर पर बच्चों के साथ बनाएं ये आसान क्रिसमस डेकोरेशन, त्योहार बनेगा यादगार
Christmas Decoration Ideas for Kids: रंग-बिरंगी लाइट्स, सजाया हुआ क्रिसमस ट्री, सांता क्लॉज़ और तोहफों की खुशी बच्चों के चेहरे पर अलग ही मुस्कान ले आती है. अगर डेकोरेशन में बच्चों को भी शामिल किया जाए, तो उनकी क्रिएटिविटी बढ़ती है और त्योहार की यादें और भी खास बन जाती हैं.
Christmas Decoration Ideas for Kids: क्रिसमस बच्चों के लिए साल का सबसे खुशहाल और रोमांचक त्योहार होता है. रंग-बिरंगी लाइट्स, सजाया हुआ क्रिसमस ट्री, सांता क्लॉज़ और तोहफों की खुशी बच्चों के चेहरे पर अलग ही मुस्कान ले आती है. अगर डेकोरेशन में बच्चों को भी शामिल किया जाए, तो उनकी क्रिएटिविटी बढ़ती है और त्योहार की यादें और भी खास बन जाती हैं. इस आर्टिकल में हम बच्चों के लिए आसान, सुरक्षित और मज़ेदार क्रिसमस डेकोरेशन आइडियाज़ के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप घर पर आसानी से बना सकते हैं.
पेपर स्नोफ्लेक डेकोरेशन
बच्चों के साथ पेपर स्नोफ्लेक बनाना बहुत ही मज़ेदार एक्टिविटी होती है.
सफेद कागज को मोड़कर कैंची से अलग-अलग डिज़ाइन काटें और इन्हें खिड़की, दीवार या क्रिसमस ट्री पर लगाएं. इससे घर में विंटर फील और फेस्टिव टच आ जाता है.
हैंडमेड क्रिसमस ट्री ऑर्नामेंट्स
बच्चों से रंगीन कागज, फोम शीट या कार्डबोर्ड से स्टार, बेल और बॉल्स बनवाएं.
इन पर ग्लिटर, स्केच पेन और स्टिकर्स लगाकर ट्री को सजाएं. यह बच्चों के लिए क्रिएटिव और मज़ेदार तरीका है.
सांता और रेनडियर क्राफ्ट
पेपर प्लेट या कार्ड पेपर से सांता क्लॉज़ और रेनडियर के चेहरे बनाएं.
इन्हें दरवाज़े या दीवार पर टांग दें. बच्चे खुद की बनाई डेकोरेशन देखकर बहुत खुश होते हैं.
DIY क्रिसमस कार्ड कॉर्नर
घर में एक छोटा सा कोना बच्चों के लिए क्रिसमस कार्ड बनाने के लिए रखें.
बच्चे अपने दोस्तों और परिवार के लिए हैंडमेड कार्ड बनाएं और उन्हें सजावट का हिस्सा बनाएं.
फेयरी लाइट्स और जार डेकोरेशन
पुराने कांच के जार में फेयरी लाइट्स डालकर बच्चों से उन पर पेंट या रिबन लगवाएं.
ये जार कमरे को सॉफ्ट और खूबसूरत रोशनी से भर देते हैं.
कुकी और कैंडी डेकोरेशन
बच्चों के साथ कुकीज़ सजाना भी एक तरह की डेकोरेशन है.
क्रिसमस शेप वाली कुकीज़ बनाकर उन पर रंगीन क्रीम और चॉकलेट से सजाएं और टेबल पर रखें.
सांता हैट और मोजे सजाना
बच्चों से रंगीन कागज से सांता हैट और क्रिसमस मोज़े बनवाएं. इन्हें दीवार या ट्री के पास टांग दें, जिससे डेकोरेशन और भी मज़ेदार लगे.
यह भी पढ़ें: Christmas Mehndi Design 2025: इस क्रिसमस हाथों पर खूब जचेंगे ये 5 यूनिक मेहंदी डिजाइन
यह भी पढ़ें: Christmas Gift Idea 2025: 500 से कम में दें ये खास गिफ्ट, Secret Santa का दिल हो जाएगा बाग बाग
