Calcium Rich Fruits: कैल्शियम की कमी को जड़ से खत्म करेंगे ये सस्ते और आसानी से मिलने वाले फल, आज ही कर लें डाइट में शामिल

Calcium Rich Fruits: अगर आप शरीर में हो रही कैल्शियम को कमी को फल खाकर दूर करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको कुछ ऐसे फलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें आपको अच्छी-खासी मात्रा में कैल्शियम मिल जाता है.

By Saurabh Poddar | November 20, 2025 6:46 PM

Calcium Rich Fruits: कैल्शियम की अगर बात करें तो यह हमारे शरीर के लिए एक काफी जरूरी मिनरल है. यह हमारी हड्डियों और दांतों को तो मजबूत रखता ही है बल्कि साथ ही मसल्स को भी सही तरीके से काम करने में मदद करता है. अगर आप शरीर में कैल्शियम की कमी होने देते हैं तो इससे हड्डियां कमजोर होने लगती है जिससे दर्द की प्रॉब्लम बढ़ जाती है और साथ ही इनके टूटने का खतरा भी. अक्सर शरीर में हो रही कैल्शियम की कमी को दूर करने के लिए हम दूध या फिर दूध सी बनी चीजें या फिर सप्लीमेंट्स खाते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको दूध या फिर किसी अन्य सप्लीमेंट्स के बारे में नहीं बताएंगे बल्कि आज हम कुछ ऐसे फलों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके शरीर में हो रही कैल्शियम की कमी को दूर कर सकते हैं. तो चलिए इन फलों के बारे में जानते हैं विस्तार से.

डाइट में शामिल करें संतरा

अगर आप शरीर में हो रही कैल्शियम की कमी को दूर करना चाहते हैं तो आपको अपने डाइट में संतरे को शामिल करना चाहिए. संतरे में आपको सिर्फ विटामिन-सी नहीं मिलता है बल्कि कैल्शियम के मामले में भी यह अच्छा सोर्स होता है. अगर आप एक मीडियम साइज संतरा खाते हैं तो इसमें आपको 50 से 60 मिलीग्राम तक कैल्शियम मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: Early Asthama Symptoms: अस्थमा की शुरुआत होते ही शरीर में दिखने लगते हैं ये लक्षण, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

यह भी पढ़ें: Beetroot Juice Benefits: सुबह-सुबह चुकंदर का जूस क्यों माना जाता है हेल्थ का पावर डोज? फायदे जानकर रह जाएंगे दंग

अंजीर का सेवन भी फायदेमंद

अगर आप एक ऐसा फल चाहते हैं जो कि कैल्शियम का खजाना हो तो ऐसे में ड्राइड अंजीर से बेहतर और कुछ भी नहीं है. जब आप सिर्फ दो से तीन अंजीर खाते हैं तो आपके शरीर को 50 मिलीग्राम तक कैल्शियम मिलता है.

कैल्शियम की कमी को दूर करे कीवी

कीवी का फल भले ही दिखने में छोटा सा लगे लेकिन इसमें भी आपको कैल्शियम भरपूर मात्रा में मिल जाता है. अगर आप अपनी डाइट में सिर्फ एक कीवी को शामिल करते हैं तो आपको 30 से लेकर 40 मिलीग्राम तक कैल्शियम मिल जाता है.

अमरूद में भी है कैल्शियम

अमरूद एक ऐसा फल है जो आपको काफी आसानी से और कम कीमत पर बाजार में मिल जाता है. अगर आप शरीर में हो रही कैल्शियम की कमी को दूर करना चाहते हैं तो आपको अमरूद को अपने डाइट में शामिल करना चाहिए. एक मीडियम साइज अमरूद में आपको 30 मिलीग्राम तक कैल्शियम मिल जाता है.

यह भी पढ़ें: Symptoms of Dehydration: पानी कम पीने से शरीर देता है ये 5 खतरनाक संकेत! समय रहते समझें वरना बढ़ सकता है खतरा

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.