Dahi Wale Aloo Recipe: बिना तेल के मिनटों में तैयार करें,क्रिस्पी और मसालेदार दही आलू

Dahi Wale Aloo Recipe : बिना तेल के मिनटों में बनाएं क्रिस्पी और मसालेदार दही आलू. आसान स्टेप्स के साथ घर पर तैयार करें स्वादिष्ट और हेल्दी सब्जी.

By Shinki Singh | August 26, 2025 4:22 PM

Dahi Wale Aloo Recipe: अगर आप कम तेल में हेल्दी और टेस्टी सब्जी बनाना चाहते हैं तो दही वाले आलू आपके लिए परफेक्ट है. यह क्रिस्पी और मसालेदार दही आलू सिर्फ मिनटों में तैयार हो जाता है.खास बात यह है कि इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा तेल की जरूरत नहीं है फिर भी इसका स्वाद और खुशबू बिल्कुल स्ट्रीट स्टाइल जैसा रहेगा. इसे आप लंच, डिनर या स्नैक के रूप में कभी भी परोस सकते हैं.

सामग्री

  • आलू – 4-5 मध्यम, उबले और कटे हुए
  • दही (Mattha/Dahi) – 1 कप
  • हरी मिर्च – 2 बारीक कटी हुई
  • अदरक – 1 छोटा चम्मच, कद्दूकस किया हुआ
  • हल्दी पाउडर – ½ छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – ½ छोटा चम्मच
  • धनिया पाउडर – 1 छोटा चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • हरा धनिया – सजाने के लिए
  • तेल – केवल तड़के के लिए 1-2 छोटा चम्मच

विधि

  • एक पैन में 1-2 चम्मच तेल गर्म करें.
  • इसमें हरी मिर्च और अदरक डालकर हल्का भूनें.
  • अब उबले हुए आलू डालें और हल्का सा भूनें.
  • दही डालें और अच्छी तरह मिक्स करें.
  • हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और नमक डालें.
  • ढककर 5 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं.
  • ऊपर से हरा धनिया डालकर सजाएं और गरमागरम सर्व करें.

Also Read : Sattu Cheela Recipe : गर्मियों के लिए बेस्ट है सत्तू चीला, जानें हेल्दी रेसिपी

Also Read : Instant Rice Flour Dosa Recipe: बस 5 मिनट में ऐसे बनाएं कुरकुरे और स्वादिष्ट चावल के आटे के डोसे

Also Read : Moringa Paratha Recipe: सहजन के पत्तों से बनाएं टेस्टी और हेल्दी पराठा,नोट करें रेसिपी

Also Read : Leftover Rice Recipes: बचे हुए चावल से बनाएं क्रिस्पी कटलेट्स,कुछ मिनटों में होगा तैयार

Also Read :Mango Pickle Recipe: कच्चे आम से ऐसे बनाएं चटपटा अचार,हर कोई मांगेगा बार-बार

Also Read :Jaggery Tamarind Chutney Recipes: बिना खजूर के ऐसे बनायें गुड़-इमली की खट्टी-मीठी चटनी,जानें बनाने की सरल रेस्पी