Coconut Cake Recipe: बच्चों का बर्थडे हो या गेट-टुगेदर, हर मौके पर बनाएं स्पंजी और टेस्टी कोकोनट केक

Coconut Cake Recipe: इस आर्टिकल में हम आपको कोकोनट के स्वाद और मिठास से भरपूर केक बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. इसे आप अपने डेली के स्नैक्स और पार्टी में बनाकर तैयार कर सकते हैं.

By Priya Gupta | September 15, 2025 2:13 PM

Coconut Cake Recipe: केक तो आपने कई तरह के खाए होंगे, लेकिन नारियल से बना कोकोनट केक का स्वाद बिल्कुल अलग और खास होता है. यह केक हल्का, स्पंजी और मुंह में घुल जाने वाला होता है, जिसमें नारियल की मीठी खुशबू और फ्लेवर हर बाइट को और भी स्वादिष्ट बना देता है. चाहे बच्चों का बर्थडे हो, कोई खास गेट-टुगेदर या फिर शाम की चाय का वक्त कोकोनट केक हर मौके पर परफेक्ट होगा. इसकी खास बात यह है कि इसे बनाना भी बहुत आसान है और इसमें ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती. तो आइए जानें इसे घर पर बनाने की विधि के बारे में. 

कोकोनट केक बनाने के लिए सामग्री (Coconut Cake Recipe in Hindi)

  • मैदा – 1 कप
  • नारियल का बुरादा (Desiccated Coconut) – ½ कप
  • बेकिंग पाउडर – 1 चम्मच 
  • बेकिंग सोडा – ½ चम्मच 
  • पिघला हुआ मक्खन – ½ कप
  • दूध – ½ कप
  • चीनी पाउडर – ¾ कप
  • वनीला एसेंस – 1 टीस्पून
  • थोड़ा सा नारियल बुरादा – गार्निश के लिए

यह भी पढ़ें: Cake Recipe: बर्थडे हो या पार्टी, बिना झंझट के कुकर में बनाएं सॉफ्ट और फूला-फूला चॉकलेट केक

यह भी पढ़ें: Cake Recipe: बचपन की यादों को करें ताजा, बिना अंडे के बनाएं टूटी फ्रूटी केक रेसिपी 

कोकोनट केक बनाने की विधि 

  • सबसे पहले एक बाउल में मैदा, बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा छान लें. 
  • फिर दूसरे बाउल में मक्खन और चीनी डालकर अच्छे से फेंटें. 
  • इसमें दूध और वनीला एसेंस डालकर मिला लें. 
  • अब इसमें मैदा वाला मिश्रण और नारियल बुरादा डालें और स्मूद बैटर तैयार करें. बने हुए बैटर को ग्रीस की हुई बेकिंग ट्रे में डालें. 
  • 180°C पर पहले से गरम ओवन में 30–35 मिनट केक को बेक करें. 
  • बेक होने के बाद केक को ठंडा करें और ऊपर से नारियल बुरादा डालकर सजाएं. 

यह भी पढ़ें: Homemade Rusk Recipe: चाय की हर चुस्की को बनाएं खास, घर पर आज ही ट्राई करें होममेड रस्क

यह भी पढ़ें: Chowmein Recipe: अब रेस्टोरेंट जैसा स्वाद आपके घर में, जानिए बाजार जैसा चाउमीन बनाने की विधि