profilePicture

Cleaning Tips: जंग लगे बर्तनों को फिर से चमकाएं इन आसान तरीकों से

Cleaning Tips: स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल बहुत आम है. कई बार स्टील के बर्तन में जंग लग जाती है जिससे बर्तन की चमक कम पड़ जाती है. जंग लगे बर्तनों को साफ करने के लिए आप इन आसान टिप्स की मदद ले सकते हैं.

By Sweta Vaidya | July 2, 2025 6:05 PM
an image

Cleaning Tips: आजकल स्टील के बर्तनों के अलावा भी कई बर्तनों का इस्तेमाल किया जाता है पर स्टील के बर्तन आज भी किचन की शान हैं. स्टील के बर्तनों की चमक को बरकरार रखने के लिए इनकी साफ सफाई पर ध्यान देना पड़ता है. बर्तन को अगर रखने में लापरवाही की जाए या लंबे वक्त तक इनका इस्तेमाल नहीं होता है तो इनमें जंग लग लग जाता है. जंग लगे बर्तन देखने में अच्छे नहीं लगते और इनका इस्तेमाल भी आप नहीं कर पाते हैं. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो आप इन असरदार क्लीनिंग टिप्स से जंग के दाग स्टील के बर्तन से हटा सकते हैं. तो आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में. 

बेकिंग सोडा से हटाए दाग

अगर आपके बर्तनों में भी जंग लग गया है तो उसको हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. बेकिंग सोडा और पानी से एक पेस्ट तैयार कर ले और इसको जंग लगे जगह पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. फिर स्क्रबर की मदद से रगड़े और जंग को छुड़ाने की कोशिश करें. 

यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: अब कांच के बर्तन भी चमकेंगे शीशे जैसे, अपनाएं ये क्लीनिंग टिप्स

विनेगर का करें इस्तेमाल

जंग हटाने के लिए आप सिरका का इस्तेमाल कर सकते हैं. सिरका को आप जंग लगे हुए हिस्से पर डालें और इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें. अब ब्रश की मदद से इसे साफ करें. जब जंग निकल जाए तो बर्तन को पानी से साफ करें. 

नींबू और नमक से करें साफ

स्टील के बर्तन से जंग को हटाने के लिए आप नींबू और नमक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ये दोनों चीजें आसानी से घर पर मिल जाती हैं. नींबू और नमक को साथ मिला लें और इससे बर्तनों को साफ करें. 

यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: तांबे की बोतल को बनाएं चमकदार, इन आसान नुस्खों से हटाएं जिद्दी दाग

यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: पुराने प्लास्टिक कंटेनर को बनाएं चमकदार, अपनाएं ये क्लीनिंग टिप्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version