Children's Day Special Snacks Idea: बाल दिवस पर बच्चों के लिए झटपट बनाएं ये मजेदार स्नैक्स, बच्चें हो जाएंगे खुश

Children's Day Special Snacks Idea: अगर आपके घर में भी बच्चें हैं तो बाल दिवस के दिन कुछ ऐसा खाना बनाकर दे सकते हैं खाने के लिए जो उन्हें काफी ज्यादा पसंद आएगा. अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस बाल दिवस पर बच्चों के लिए क्या बनाएं तो ये बाल दिवस स्पेशल स्नैक्स रेसिपीज़ उनके दिन को और भी मजेदार बना देंगी.

Children’s Day Special Snacks Idea: बाल दिवस का दिन बच्चों के लिए बहुत ही खास दिन होता है. हर कोई उन्हें कुछ न कुछ गिफ्ट देते हैं, कुछ लोग उन्हें कुछ खास तरह का खाना खिलाते हैं. ऐसे में अगर आपके घर में भी बच्चें हैं तो बाल दिवस के दिन कुछ ऐसा खाना बनाकर दे सकते हैं खाने के लिए जो उन्हें काफी ज्यादा पसंद आएगा. अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस बाल दिवस पर बच्चों के लिए क्या बनाएं तो ये बाल दिवस स्पेशल स्नैक्स रेसिपीज़ उनके दिन को और भी मजेदार बना देंगी. ये रेसिपी न सिर्फ स्वादिष्ट हैं बल्कि हेल्दी भी हैं, जो बच्चों को बहुत पसंद आएंगी.

कौन-कौन सी चीजें बनाई जा सकती हैं बच्चों के लिए?

  • मिनी वेज चीज़ सैंडविच बाइट्स 
  • फ्रूटी रेनबो स्क्यूअर्स
  • चीज कॉर्न बॉल्स

मिनी वेज चीज सैंडविच बाइट्स क्या होता है?

सामग्री 

  • ब्रेड स्लाइस
  • बटर और चीज स्प्रेड
  • बारीक कटी सब्जियां (खीरा, टमाटर, शिमला मिर्च)
  • नमक और काली मिर्च

बनाने का तरीका 

  1. ब्रेड को मजेदार शेप (स्टार, हार्ट, स्माइली) में काट लें.
  2. एक तरफ बटर और चीज लगाएं.
  3. सब्जियां रखकर दूसरी स्लाइस से ढक दें.
  4. हल्का टोस्ट करें या ठंडा ही परोसें.
  5. बच्चों को इन रंग-बिरंगे सैंडविच बहुत पसंद आएंगे.
Mini cheese sandwich bites

फ्रूटी रेनबो स्क्यूअर्स कैसे बनाते हैं?

सामग्री:

  • सेब, केला, अंगूर, अनानास, पपीता, स्ट्रॉबेरी आदि
  • थोड़ा शहद (वैकल्पिक)

बनाने का तरीका 

  1. फलों को छोटे टुकड़ों में काटें.
  2. टूथपिक या स्क्यूअर में रंगों के क्रम में लगाएं.
  3. ऊपर से थोड़ा शहद डाल सकते हैं.
Square fruit sticks

यह भी पढ़ें: Egg Boiling Hacks: क्या आप जानते हैं? अंडा उबालते समय पानी में नींबू डालने का असली कारण

क्या घर पर चीज कॉर्न बॉल्स तैयार कर सकते हैं?

हां इसके लिए आपको चाहिए होंगे,

सामग्री:

  • उबला हुआ कॉर्न – 1 कप
  • उबला आलू – 1
  • ग्रेटेड चीज – ½ कप
  • ब्रेड क्रम्ब्स – ½ कप
  • नमक, काली मिर्च, ओरेगैनो

बनाने का तरीका 

  1. सब चीज़ें मिलाकर छोटे बॉल्स बना लें.
  2. ब्रेड क्रम्ब्स में लपेटें.
  3. सुनहरा होने तक फ्राई करें.
Chese corn balls

क्या ये सभी स्नैक्स स्कूल और ट्यूशन के टिफिन बॉक्स में दिया जा सकता है?

हां, ये सभी स्नैक्स टिफिन, स्कूल पार्टी या घर की छोटी पार्टी में आसानी से बनाए जा सकते हैं. ये हेल्दी हैं और बच्चों को बहुत पसंद आएंगे.

यह भी पढ़ें: Chicken Wrap Recipe: ठंड के मौसम में कुछ खाएं कुछ हटके, घर पर ट्राई करें मसालेदार विंटर चिकन रैप रेसिपी

यह भी पढ़ें: Red Sauce Pasta Recipe: देसी किचन में चाहिए इटालियन स्वाद, तो इस तरह तैयार कीजिए रेड सॉस पास्ता 

यह भी पढ़ें: Nihari Recipe: मुगलई स्वाद का मजा अब घर पर, इस तरह तैयार कीजिए परफेक्ट निहारी 

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >