Children’s Day Special Fusion Desert: बाल दिवस पर बच्चों को दें मीठा सरप्राइज,  ट्राय करें ये 5 फ्यूजन डेजर्ट रेसिपीज

Children's Day Special Fusion Desert: अगर आप भी इस बाल दिवस पर बच्चों को कुछ नया और स्वादिष्ट खिलाना चाहते हैं, तो फ्यूजन डेज़र्ट्स सबसे बेहतरीन विकल्प हैं. फ्यूजन डेज़र्ट्स का मतलब है दो अलग-अलग स्वाद या कल्चर का मेल, जो मिलकर एक नया और मजेदार फ्लेवर तैयार करते हैं.

By Prerna | November 11, 2025 1:17 PM

Children’s Day Special Fusion Desert: बाल दिवस में हर बच्चा बहुत ज्यादा उत्साहित होता है. ऐसे में आप अपने घर में मौजूद बच्चों को भी खास महसूस करवा सकते हैं. बस उनके लिए खाने के बाद कुछ ऐसा बन दें जो वो खाने के बाद खुश हो जाएंगे. अगर आप भी इस बाल दिवस पर बच्चों को कुछ नया और स्वादिष्ट खिलाना चाहते हैं, तो फ्यूजन डेज़र्ट्स सबसे बेहतरीन विकल्प हैं. फ्यूजन डेज़र्ट्स का मतलब है दो अलग-अलग स्वाद या कल्चर का मेल, जो मिलकर एक नया और मजेदार फ्लेवर तैयार करते हैं. जैसे इंडियन मिठाइयों में वेस्टर्न ट्विस्ट गुलाब जामुन पार्फे, मोतीचूर चीजकेक, ओरियो रसगुल्ला ट्राइफल जैसी रेसिपीज़ बच्चों को तुरंत पसंद आती हैं. इन डेज़र्ट्स की खासियत यह है कि ये न केवल देखने में आकर्षक लगते हैं, बल्कि हर बाइट में मिठास, क्रीमी टेक्सचर और चॉकलेटी फ्लेवर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देते हैं.

चॉकलेट गुलाब जामुन पार्फे कैसे बनाते हैं?

  • ग्लास में बिस्किट क्रश की लेयर डालें.
  • उस पर चॉकलेट सिरप डालें.
  • गुलाब जामुन के टुकड़े रखें और क्रीम की लेयर लगाएं.
  • ऊपर से ड्राई फ्रूट्स और चेरी से सजाएं.
Chocolate gulabjamun

मोतीचूर चीजकेक कैसे बनाते हैं?

  • बिस्किट क्रम्ब्स की लेयर बनाएं.
  • ऊपर चीज़क्रीम और मोतीचूर के टुकड़े डालें.
  • ठंडा करके 2 घंटे फ्रिज में सेट करें.
Motichur chese cake

ओरियो रसगुल्ला ट्राइफल कैसे तैयार करते हैं?

  • ग्लास में क्रश्ड ओरियो डालें.
  • ऊपर से रसगुल्ला रखें.
  • फिर व्हिप्ड क्रीम और चॉकलेट सिरप डालें.
  • ठंडा करके सर्व करें.
Oreo rasgulla

ब्राउनी कुल्फी कैसे तैयार करते हैं?

  • कुल्फी का मिश्रण (दूध, कंडेंस्ड मिल्क, क्रीम) तैयार करें.
  • उसमें ब्राउनी के टुकड़े मिलाएं.
  • इसे मोल्ड में भरकर 6 घंटे फ्रीज करें.
Brownie kulfi

मैंगो फिरनी शॉर्ट्स कैसे बनाते हैं?

  • दूध में चावल का पेस्ट डालकर फिरनी तैयार करें.
  • उसमें आम का गूदा मिलाएं.
  • छोटे शॉट ग्लास में भरकर फ्रिज में ठंडा करें.
Mango firni shorts

यह भी पढ़ें: Warm Soup Recipe Ideas For Winter: ठंड के मौसम में चाहिए कुछ गर्म और टेस्टी, तो जरूर ट्राई करें ये सूप रेसिपी आइडियाज

यह भी पढ़ें: Egg Boiling Hacks: क्या आप जानते हैं? अंडा उबालते समय पानी में नींबू डालने का असली कारण

यह भी पढ़ें: Urad Dal Sandwich: ब्रेड छोड़िए! उड़द दाल से बनाइए ऐसा सैंडविच कि पड़ोसी भी पूछें रेसिपी