Children’s Day Cake Designs: बच्चों के दिन को बनाएं स्पेशल, इन क्यूट और क्रिएटिव केक डिजाइन्स के साथ
Children’s Day Cake Designs: बाल दिवस पर बच्चों की खुशी दोगुनी करें इन प्यारे और यूनिक केक डिजाइन्स के साथ. ऐसे आइडियाज देखें जो आपके बच्चे के चेहरे पर मुस्कान ला देंगे और दिन बना देंगे खास.
Children’s Day Cake Designs: बाल दिवस बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का दिन होता है. इस खास मौके पर अगर उनके लिए एक प्यारा-सा केक बनाया जाए, तो उनकी खुशी दोगुनी हो जाती है. रंग-बिरंगे, कार्टून थीम वाले या उनके पसंदीदा कैरेक्टर से सजे केक बच्चों के दिन को और भी खास बना देते हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि इस बार बाल दिवस पर कुछ नया करें, तो इन क्रिएटिव और यूनिक केक डिजाइन्स से बेहतर आइडिया कुछ नहीं. तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे प्यारे और क्रिएटिव Children’s Day Cake Designs, जो आपके बच्चे के दिन को बना देंगे और भी खास.
Children’s Day Cake Designs: बाल दिवस केक डिजाइन आइडियाज
बच्चों को कौन-से केक डिजाइन्स सबसे ज्यादा पसंद आते हैं?
बच्चों को कार्टून थीम वाले केक बहुत पसंद आते हैं. डोरेमोन, पिकाचू, मिनियंस या स्पाइडरमैन जैसे कैरेक्टर वाले केक हमेशा ट्रेंड में रहते हैं. ये केक रंग-बिरंगी क्रीम और चॉकलेट से सजाकर बहुत प्यारे लगते हैं.
क्या थीम बेस्ड केक बाल दिवस के लिए अच्छा आइडिया है?
थीम बेस्ड केक बच्चों के लिए बहुत खास होते हैं. आप बच्चे की पसंद के हिसाब से मूवी या गेम थीम वाला केक बना सकते हैं. इससे बच्चे को सरप्राइज मिलेगा और उसका दिन यादगार बन जाएगा.
अगर बच्चे को चॉकलेट पसंद है तो कौन-सा केक बनाएं?
चॉकलेट पसंद करने वाले बच्चों के लिए चोको-ट्रफल या चॉकलेट ड्रिप केक बहुत अच्छा ऑप्शन है. ऊपर से रंगीन स्प्रिंकल्स या छोटे खिलौने लगाकर इसे और मजेदार बना सकते हैं. ऐसा केक बच्चों की मुस्कान बढ़ा देता है.
क्या घर पर बना केक भी सुंदर दिख सकता है?
हां, घर का बना केक भी बहुत क्रिएटिव लग सकता है. आप साधारण वनीला या स्पॉन्ज केक को रंगीन क्रीम, फ्रूट या चॉकलेट स्टिक से सजा सकते हैं. कपकेक को भी स्माइली या एनिमल फेस की तरह बनाना अच्छा आइडिया है.
बच्चों के लिए हेल्दी केक कैसे बनाएं?
अगर आप सेहत का ध्यान रखना चाहते हैं तो फ्रूट या ओट्स से बना केक ट्राय करें. केले, सेब या गेहूं के आटे से बना केक स्वादिष्ट और पौष्टिक होता है. ऐसा केक बच्चों को पसंद भी आएगा और सेहत के लिए अच्छा भी रहेगा.
ये भी पढ़ें: Childrens Day School Celebration Ideas: स्कूल में बच्चों के लिए करें कुछ अलग और मजेदार, ये आइडियाज बना देंगे दिन स्पेशल
ये भी पढ़ें: Cauliflower Cutlet Recipe: फूलगोभी से बनाएं ये कुरकुरे और टेस्टी कटलेट, स्वाद ऐसा कि बार-बार खाने का मन करे
ये भी पढ़ें: Cheese Momos Recipe: घर पर बनाएं रेस्टुरेंट जैसा टेस्टी और क्रीमी चीज मोमोज, हर बाइट में मिलेगा लाजवाब स्वाद
