Chhath Puja Baby Names: छठी माईया की आशीर्वाद से रखें बच्चे का नाम, पाएं दिव्य कनेक्शन
Chhath Puja Baby Names: छठ पूजा के पावन पर्व पर रखें अपने बच्चे का नाम. जानें सूर्य देव और आस्था से जुड़े सुंदर और अर्थपूर्ण बेबी नेम्स की खास लिस्ट.
Chhath Puja Baby Names: छठ पूजा न सिर्फ सूर्य उपासना का पर्व है बल्कि आस्था, परंपरा और मातृत्व का प्रतीक भी है. इस पावन मौके पर अगर आपके घर भी नन्हा मेहमान आने वाला है या आने वाली है तो उसका नाम आप भी छठी माईया के नाम पर रख सकते हैं.ऐसे नाम जो सूरज देव की शक्ति को दर्शाते हैं.तो चलिये फिर बिना किसी देर किये ऐसे नामों को ढूंढ़ते हैं जो आपके बच्चे को लिये छठी माईया का आशीर्वाद भी बनें साथ ही सूर्य देवता से एक दिव्य कनेक्शन भी जुड़े.
छठ पूजा से जुड़े लड़कों के नाम
- आदित्य – सूर्य देव का नाम, जो उजाला और ऊर्जा का प्रतीक है.
- सूरज – जीवन और प्रकाश देने वाला.
- रवि – सूर्य का एक और नाम, जो जगत को आलोकित करता है.
- भास्कर – जो चारों ओर प्रकाश फैलाए.
- दिव्यांश – दिव्यता का अंश, ईश्वरीय प्रकाश से उत्पन्न.
- प्रभाकर – जो दूसरों को प्रकाश दे, सूर्य का पर्याय.
- अरुण – उगते सूर्य की लालिमा, नई शुरुआत का प्रतीक.
- मितांश – सूर्य की किरण जैसा उज्जवल और शांत.
- शरण्य – जो सबको शरण देता है, ईश्वर का आश्रय.
- सूर्यांश – सूर्य का अंश जो तेज और आभा से भरा हो.
- ईशान –सूर्य, भगवान शिव का एक नाम.
- अरुण –सूर्य के सारथी, सुबह की लाली.
छठ पूजा से जुड़ी लड़कियों के नाम
- षष्ठी – छठ पूजा इसी तिथि को होती है, देवी का एक नाम
- छठी –छठ पूजा के नाम पर, स्वयं देवी का नाम।
- उषा – भोर की देवी, सुबह की पहली किरण.
- प्रत्यूषा – उगते सूर्य की सुनहरी रोशनी.
- दीया – प्रकाश और सकारात्मकता का प्रतीक.
- आरोही – ऊँचाई की ओर बढ़ने वाली, प्रगति का प्रतीक.
- सुप्रिया – प्यारी, शुभ और आदरणीय.
- दिविजा – प्रकाश में जन्मी, दिव्यता से भरी.
- संजना – नम्र, शांत और कोमल स्वभाव वाली.
- प्रभा – चमक, तेज और उजाला.
- तनीरा – ऊर्जा और दिव्यता का संगम.
- सूर्यिका – सूर्य से उत्पन्न, तेजस्वी और उज्जवल.
Also Read : Trending Baby Names 2025: लड़कों और लड़कियों के लिए सबसे यूनिक और लेटेस्ट टाॅप 30 बेबी नेम्स
Also read : Unique Baby Names 2025: आपके बच्चे के लिए टॉप 20 यूनिक और मॉडर्न नाम
Also Read : Trending & Unique Baby Names: सिर्फ 10 मिनट में पाएं अपने बच्चे के लिए ट्रेंडिंग और यूनिक नाम
