Cheese Egg Sandwich Recipe: ब्रेकफास्ट के लिए बच्चों का नखरा होगा बंद, फटाफट बना लें प्रोटीन से भरपूर चीज एग सैंडविच
Cheese Egg Sandwich Recipe: आपके बच्चे भी अगर नाश्ता करने में आनाकानी करते हैं तो मेरे पास एक बेस्ट रेसिपी है. चीज एग सैंडविच बच्चे खूब पसंद करेंगे. इसे आप मिनटों में बनाकर सर्व कर सकते हैं
Cheese Egg Sandwich Recipe: यह तो सभी जानते हैं कि अंडा प्रोटीन से भरपूर होने की वजह से सेहत के लिए लाभकारी है. अगर बात बच्चों की करें तो वे अक्सर उबला अंडा खाने में आनाकानी करते हैं. आप चाहें तो उनके लिए चीज एग सैंडविच बना सकते हैं. इसे बच्चे खूब पसंद करेंगे और इस सैंडविच को बनाने में समय भी बहुत कम लगता है. आप चाहें तो इसे बच्चे की टिफिन में भी दे सकते हैं. चलिए अब आपको इसे बनाने की रेसिपी बताते हैं.
चीज एग सैंडविच बनाने की सामग्री
- ब्रेड स्लाइस – 3
- मक्खन – 1 बड़ा चम्मच
- अंडे – 3
- नमक – 1/4 छोटा चम्मच
- काली मिर्च – 1/4 छोटा चम्मच
- प्याज – 2 बड़े चम्मच
- टमाटर – 2 बड़े चम्मच
- हरी मिर्च – 2 चम्मच
- शिमला मिर्च – 2 बड़े चम्मच
- धनिया – 1 बड़ा चम्मच
- चीज स्लाइस – 3
इसे भी पढ़ें: Egg Mayo Sandwich: हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट के लिए फटाफट बना लें अंडा मेयो सैंडविच
चीज एग सैंडविच बनाने की विधि
- चीज एग सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले एक ब्रेड स्लाइस को बीच से काट लें.
- अब एक पैन में थोड़ा मक्खन गर्म करके उस पर ब्रेड का टुकड़ा डाल दें.
- फिर इसमें 1 अंडा, थोड़ा-सा नमक और काली मिर्च छिड़क दें.
- अब ऊपर से थोड़ा-सा कटा प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, शिमला मिर्च और हरा धनिया पत्ती डाल दें.
- इसके बाद आप चीज का एक टुकड़ा इसके उपर रखें और फिर ब्रेड का दूसरा भाग भी रख दें.
- अब इसे दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं और आधा काट लें.
- आपका चीज एग सैंडविच बनकर तैयार है और आप इसे सर्व कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Banana Methi Thepla: ब्रेकफास्ट का बदलना है स्वाद तो इस रेसिपी से फटाफट बना लें बनाना मेथी थेपला
इसे भी पढ़ें: Dahi Tadka Sandwich: मिनटों में ऐसे बनाएं कुरकुरी दही तड़का सैंडविच, ब्रेकफास्ट के लिए सुपर सिंपल रेसिपी
