किसे कभी माफ नहीं करना चाहिए? जानिए जीवन में क्षमा का सिद्धांत Chanakya Niti से

चाणक्य नीति बताती है कि किसे माफ करना सही नहीं है. जानिए कब क्षमा करना बुद्धिमानी है और कब नहीं.

By Pratishtha Pawar | January 4, 2026 11:36 AM

Chanakya Niti: जीवन में माफ करना एक बड़ा गुण माना जाता है. लेकिन क्या हमेशा माफ करना सही होता है? आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में स्पष्ट किया है कि हर स्थिति में क्षमा करना लाभकारी नहीं होता. खासकर जब सामने वाला व्यक्ति बार-बार धोखा देता हो या आपके सम्मान को ठेस पहुंचाता हो. चाणक्य के अनुसार, सच्ची बुद्धिमानी वही है जो यह जान पाए कि कब माफ करना चाहिए और कब नहीं.

Chanakya Niti Quotes on Forgiveness: चाणक्य नीति के प्रेरक विचार क्षमा पर

Chanakya niti quotes on forgiveness
  1. क्षमा मानसिक बोझ को हल्का कर सकती है, लेकिन यह हमेशा लाभकारी नहीं होती.
  2. बार-बार धोखा देने वाले को माफ करना आपकी शक्ति को कमजोर कर सकता है.
  3. माफ करने से पहले यह देखना ज़रूरी है कि व्यक्ति ने अपने कर्मों से सच में सबक लिया है या नहीं.
  4. अपनी सीमाएं निर्धारित करना और सम्मान बनाए रखना बहुत जरूरी है.
  5. जो आपकी क़द्र नहीं करते, उनसे दूरी बनाए रखना ही बुद्धिमानी है.
  6. क्षमा शक्ति का परिचायक है, परंतु मूर्ख वही है जो हर किसी को माफ कर देता है.
  7. जो व्यक्ति बार-बार धोखा देता है, उसे माफ करना अपने आप को कमजोर करना है.
  8. सच्चा बल यह जानने में है कि किसे माफ करना है और किसे नहीं.
  9. स्वयं का सम्मान बनाए रखना और दूसरों की हरकतों पर आँख मूंदकर क्षमा नहीं करना, यह बुद्धिमानी है.

कब माफ करें?

  • जब आपको पूरा विश्वास हो कि व्यक्ति बदल गया है.
  • क्षमा को सिर्फ उपचार और मानसिक शांति के लिए इस्तेमाल करें, कमजोरी दिखाने के लिए नहीं.

Also Read: Chanakya Niti: दूसरों से आगे निकलने और सफलता पाने के 7 अचूक सिद्धांत

Also Read: Chanakya Niti: व्यक्ति को जान से भी प्यारी होती हैं ये 3 चीजें

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.