Chanakya Niti: जीवन में बढ़ेगा तनाव और बिगड़ जाएंगे रिश्ते! इन लोगों के साथ अपनी खुशियां बांटना आपके लिए ही है नुकसानदेह
Chanakya Niti: आज हम आपको कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके साथ आपको भूलकर भी अपनी खुशियां नहीं बांटनी चाहिए. इन लोगों से जब आप अपनी खुशियां बांटते हैं तो रिश्ता खराब होता है और साथ ही आपके जीवन में तनाव भी बढ़ता है.
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को अपने समय के सबसे ज्ञानी और बुद्धिमान व्यक्ति के तौर पर भी जाना जाता है. मानवजाति की भलाई के लिए उन्होंने कई ऐसी बातें कहीं थी जो आज के समय में भी हमें सही रास्ता दिखाने का काम करते हैं. आचार्य चाणक्य ने जो भी बातें कहीं थीं उन्हें आज के समय में हम चाणक्य नीति के नाम से भी जानते हैं. अपनी इन्हीं नीतियों में उन्होंने कुछ ऐसे लोगों का जिक्र किया है जिनके साथ आपको कभी भी अपनी खुशियां शेयर नहीं करनी चाहिए. वे कहते हैं कि जब आप इन लोगों के साथ अपनी खुशियां बांटते हैं तो जलन की भावना, तनाव और रिश्तों में दूरी भी आ सकती है. कई बार इन लोगों की वजह से आपकी खुशियों को नजर भी लग सकती है जिसका सीधा असर आपके जीवन पर पड़ता है. तो चलिए जानते हैं आपको किसके साथ अपनी खुशियां नहीं शेयर करनी चाहिए.
हर किसी को नहीं बतानी चाहिए अपनी सफलता
आचार्य चाणक्य के अनुसार आपको गलती से भी हर किसी के साथ अपनी सफलताओं और खुशियों को नहीं बांटना चाहिए. कई बार आप अपनी सफलताएं और खुशियां सामने वाले को अपना समझकर शेयर करते हैं लेकिन सामने वाला सिर्फ खुश होने का दिखावा ही करता है. इस तरह के लोग अंदर ही अंदर आपसे खुद की तुलना करते हैं और ईर्ष्या भी. मन ही मन वे सोचते हैं कि ‘यह चीज उसे क्यों मिली, मुझे क्यों नहीं?’ उनकी यह सोच आप दोनों के रिश्ते में निगेटिविटी भर देती है और रिश्ता भी बुरी तरह से बिगड़ जाता है.
ईर्ष्यालु लोगों से छुपाएं अपनी खुशियां
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कुछ लोगों का जो स्वभाव होता है वही ईर्ष्यालु होता है. जब वे आपकी खुशी देखते हैं तो खुद को आपसे छोटा और कम सफल महसूस करने लगते हैं. इस तरह के जो लोग होते हैं वे आपकी खुशियों को छोटा बताते हैं, इनका मजाक उड़ाते हैं और कई बार गलत तरीके से दूसरों के सामने पेश करते हैं. उनकी यह निगेटिव सोच आपको दिल से दुखी कर देते हैं और साथ ही रिश्ते को बर्बाद भी. इस तरह के लोगों से आपको कभी अपनी खुशियां शेयर नहीं करनी चाहिए.
जिनसे पहले से हो खटास
आचार्य चाणक्य के अनुसार अगर आपका रिश्ता पहले से ही किसी के साथ खराब चल रहा है तो आपको उसके साथ आपको गलती से भी अपनी खुशियां नहीं बांटनी चाहिए. इनके साथ अपनी खुशियों को बांटना काफी ज्यादा गलत हो सकता है. इस तरह के लोग आपको खुशियों को देखकर अपने आप में असहज महसूस करने लगते हैं. उनकी यही असहजता कई बार जलन और कटाक्ष का रूप लेती है और रिश्ते को और खराब कर देती है. इस तरह के लोगों के साथ आपको अपनी खुशियां या फिर सफलता शेयर नहीं करनी चाहिए.
जो न हो भरोसे के लायक
आचार्य चाणक्य के अनुसार आपको कभी भी उन लोगों के साथ अपनी खुशियां नहीं बांटनी चाहिए जिनपर आप पूरी तरह से भरोसा नहीं करते हैं. इस तरह के लोगों के साथ खुशियां बांटना सबसे ज्यादा खतरबाक साबित होता है. इस तरह के जो लोग होते हैं वे आपकी ही खुशी को आपके खिलाफ इस्तेमाल करते हैं. इस तरह के लोग आपके जीवन में तनाव लेकर आने का काम करते हैं क्योंकि आपकी पर्सनल बातों को दूसरों तक पहुंचाते हैं और साथ ही चीजों का गलत मतलब भी निकालते हैं.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन 3 चीजों पर गुस्सा करने से मना करते हैं आचार्य चाणक्य, जानें क्या है छिपा कारण!
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
