Chanakya Niti: आपके पैसे और समय की बर्बादी का कारण बनते हैं ये 5 लोग, चाणक्य ने दी दूर रहने की चेतावनी

Chanakya Niti: चाणक्य नीति में कुछ ऐसे लोगों का जिक्र मिलता है जिनके साथ रहना आपके लिए बिलकुल भी सही नहीं होता. आचार्य चाणक्य के अनुसार इन लोगों के साथ रहना आपके पैसों और समय की बर्बादी का कारण बनता है.

By Saurabh Poddar | December 4, 2025 6:07 PM

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को अपने समय के सबसे ज्ञानी और बुद्धिमान पुरुष के तौर पर जाना जाता है. ये सिर्फ एक महान पॉलिटिशियन ही नहीं थे बल्कि मानव स्वभाव को भी काफी बेहतर तरीके से समझते थे. अपने जीवनकाल के दौरान उन्होंने मानवजाति की भलाई के लिए कई तरह की बातें कहीं थी जो आज के समय में भी हमें सही रास्ता दिखने का काम करते हैं. अपनी नीतियों में उन्होंने हम ऐसे लोगों का भी जिक्र किया था जिनके साथ अगर आप रहते हैं तो इससे आपके पैसों और समय की बर्बादी ही होती है. आचार्य चाणक्य के अनुसार इन लोगों पर अपने समय और पैसे बर्बाद करना आपकी खुशहाली और सफलता पर गहरा असर पड़ता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं लोगों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं जिनके साथ रहने से सिर्फ अपके पैसों और समय की बर्बादी होती है.

निगेटिव सोच वाले लोग

आचार्य चाणक्य कहते हैं जिन लोगों की सोच निगेटिव होती है वे लोग हर चीज में बुराई ही देखते हैं. इस तरह के जो लोग होते हैं वे आपकी खुशियों को भी नजरअंदाज करते हैं और इन्हें छोटी-छोटी चीजों से भी सिर्फ शिकायत ही रहती है. चाणक्य नीति के अनुसार इस तरह के जो लोग होते हैं वे आपके समय की बर्बादी करते हैं और कुछ ही देर में आप इनकी निगेटिविटी के शिकार हो जाते हैं. जब आप इनके साथ ज्यादा समय बिताते हैं तो आप भी मानसिक तौर पर थका हुआ महसूस करते हैं और साथ ही अपने कामों को भी ठीक से नहीं कर पाते हैं.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: जीवन में बढ़ेगा तनाव और बिगड़ जाएंगे रिश्ते! इन लोगों के साथ अपनी खुशियां बांटना आपके लिए ही है नुकसानदेह

झूठ बोलने वाले लोग

आचार्य चाणक्य के अनुसार जो भी लोग झूठ कहते हैं वे कभी भी भरोसे के लायक नहीं होते हैं. इस तरह के लोग आपको गलत जानकारी देते हैं और कई बार इनकी वजह से आपको आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ता है. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इन लोगों पर आपको भूलकर भी पैसे खर्च नहीं करना चाहिए. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इस तरह के लोगों के साथ मिलकर बिजनेस करना या फिर किसी चीज पर इन्वेस्ट करना काफी ज्यादा नुकसानदेह हो सकता है.

आलसी और मेहनत से भागने वाले लोग

आचार्य चाणक्य कहते हैं जो आलसी लोग होते हैं वे हमेशा दूसरों के समय और मेहनत को बर्बाद करते हैं. इस तरह के जो लोग होते हैं वे आपकी मदद तो नहीं करते हैं बल्कि उल्टा आपके समय और एनर्जी को बर्बाद करते हैं. अगर आप गलती से भी इस तरह के लोगों पर भरोसा करते हैं या इनके साथ मिलकर काम करते हैं तो आपका पैसे और समय दोनों की बर्बादी होती है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: जिसे सगा समझ रहे कहीं वही तो नहीं कर रहा आपको बर्बाद करने की तैयारी? इन सकेतों को समझें और हो जाएं सतर्क

झगड़ालू और विवाद करने वाले लोग

चाणक्य नीति के अनुसार आपको झगड़ालू व्यक्ति के साथ कभी नहीं रहना चाहिए. इस तरह के जो लोग होते हैं वे छोटी से छोटी बात पर भी विवाद करने के लिए तैयार रहते हैं. इन लोगों के साथ रहने से आपका पूरा समय और एनर्जी लड़ाई-झगड़ा करते ही बीत जाता है. इस तरह के लोगों के साथ रहना आपके तनाव को बढ़ाता है और साथ ही पैसों की बर्बादी भी करता है. जब आप इनके साथ रहते हैं तो कई बार आप ही इनके डिमांड और झगड़ों में फंसकर रह जाते हैं.

फर्जी दोस्त और दिखावे वाले लोग

आचार्य चाणक्य कहते हैं कभी-कभी कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो सिर्फ दिखावे के लिए आपके दोस्त बन जाते हैं. ये लोग आपके साथ सिर्फ तबतक रहते हैं जबतक आपसे उन्हें फायदा होता है. चाणक्य नीति के अनुसार आपको इस तरह के लोगों के ऊपर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करना आपकी सबसे बड़ी गलती हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन 3 चीजों पर गुस्सा करने से मना करते हैं आचार्य चाणक्य, जानें क्या है छिपा कारण!

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.