Chanakya Niti For Student: जीवन में सफलता पाना हैं तो हर रोज करें ये 5 काम

Chanakya Niti For Student: आचार्य चाणक्‍य ने स्टूटेंस्ट के लिए 5 मूलमंत्र बताएं है जिन्हें अपना छात्र अपने जीवन के लक्ष्य को पा सकते हैं.

By Bimla Kumari | May 27, 2024 1:48 PM

Chanakya Niti For Student: आचार्य चाणक्‍य एक महान विभूति थे. वह शाही सलाहकार, शिक्षक, दार्शनिक, अर्थशास्त्री और मास्टर रणनीतिकार थे. उनकी बुद्धि और क्षमताओं ने भारतीय इतिहास की दिशा बदल दी है. चाणक्य के जीवन का एक बड़ा हिस्सा शिक्षण जैसे कार्यों में व्यतीत हुआ. चाणक्य ने विद्यार्थियों के लिए कुछ मुख्य बातें बताई हैं, जिन्हें हर विद्यार्थी को जानना चाहिए. उनके बताएं गए रास्ते को अगर विद्यार्थी अपनाएं तो अपने जीवन के लक्ष्य को आसानी से पार कर सकेंगे.

चाणक्य की मानें तो विद्यार्थी जीवन बेहद ही महत्वपूर्ण होता है. विद्यार्थी जीवन काल में भविष्य की रुप रेखा तय की जाती है. चाणक्य का मानना था कि शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ऐसी परिश्रम करना चाहिए जिस प्रकार से एक संत अपनी साधना में पूरी तरह लीन रहता है. चाणक्य नीति में चाणक्य ने बताया है कि विद्यार्थियों को अनुशासित जीवन शैली का सही तरीके से पालन करना बेहद जरूरी है. तभी वो अपने जीवन काल में ससमय लक्ष्यों को प्राप्त कर सकेंगे. इसके साथ ही चाणक्य ने कुछ और महत्वपूर्ण बातें भी बताई हैं.

लक्ष्य के प्रति रहें गंभीर

चाणक्य के अनुसार विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति हमेशा गंभीर रहना चाहिए. लक्ष्य को पाने के लिए विद्यार्थियों को लगातार मेहनत करते रहना चाहिए. विद्यार्थी जीवन शोध और नई चीजें सीखने के लिए होता है. ऐसा करने से भविष्य सुन्दर और सरल बनता है.

प्रात:काल जल्दी उठें

चाणक्य के अनुसार विद्यार्थियों को रोजाना ब्रह्म मुहूर्त में जागना चाहिए. साथ ही स्नान आदि पूर्ण करके अपने अध्ययन कार्य में व्यस्त हो जाना चाहिए. अध्ययन के लिए प्रात:काल का समय बहुत ही उपयुक्त माना जाता है. इस काल में अध्ययन करने से विषय को याद करने में आसानी होती है.

also read: ऑफिस में काम करने के बावजूद नहीं मिल रही सफलता? वास्तु के ये टिप्स कर सकते हैं मदद

खानपान पर ध्यान देना

चाणक्य के अनुसार विद्यार्थी जीवन में भोजन का भी विशेष महत्व माना गया है. विद्यार्थियों को रोजाना पौष्टिक और संतुलित आहार लेना चाहिए. क्योंकि युवास्था में स्वास्थ्य विशेष ध्यान रखना जरूरी है.

अनुशासन का पालन

चाणक्य के अनुसार छात्र जीवन में अनुशासन का विशेष महत्व माना गया है. इसलिए विद्यार्थियों को अपने प्रत्येक कार्यों को पूर्ण करने के लिए समय का सही तरीके से इस्तेमाल करना बेहद जरूरी माना गया है. जब प्रत्येक कार्यों को समय के अनुसार करेंगे तो उसमें सफलता सही मिलने की संभावना होती है.

Next Article

Exit mobile version