दुनिया का सबसे बड़ा मगरमच्छ का 120वां जन्मदिन हुआ सेलिब्रेट

एबीसी न्यूज ने बताया कि दुनिया का सबसे बड़ा मगरमच्छ, कैसियस, ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में ग्रीन आइलैंड पर मरीनलैंड क्रोकोडाइल पार्क में रहता है, इस सप्ताह कैसियस 120वां जन्मदिन मनाया गया.

By Bimla Kumari | June 10, 2023 9:37 AM

एबीसी न्यूज ने बताया कि दुनिया का सबसे बड़ा मगरमच्छ, कैसियस, ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में ग्रीन आइलैंड पर मरीनलैंड क्रोकोडाइल पार्क में रहता है, इस सप्ताह कैसियस 120वां जन्मदिन मनाया गया. लगभग 18 फुट लंबा खारे पानी का विशालकाय 1987 से पार्क में रह रहा है और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार दुनिया में सबसे बड़े मगरमच्छ का खिताब मिला है. मील के पत्थर का जश्न मनाते हुए, कैसियस का जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया है जहां उसे खाने में चिकन और टूना दिया गया जो उसका पसंदीदा भोजन है.

1984 में ऑस्ट्रेलिया में पकड़ा गया था

मगरमच्छ शोधकर्ता ग्रीम वेब ने बताया गया कि वह तब एक बड़ा बूढ़ा मगरमच्छ था … उस आकार के मगरमच्छ सामान्य नहीं हैं. वह 16 फीट, 10 इंच का था, जिसमें कम से कम 6 इंच की पूंछ गायब थी और थोड़ा सा थूथन गायब था. उन्होंने कहा कि 1984 में ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र की फिनिस नदी में पकड़े जाने के समय कैसियस की उम्र 30 से 80 वर्ष के बीच होने का अनुमान लगाया गया था. 1987 में कैसियस को ग्रीन आइलैंड लाया गया था.

120 साल का है मगरमच्छ

शोधकर्ताओं के अनुमान के आधार पर मगरमच्छ लगभग 120 साल पुराना है. स्कॉट ने कहा कि अब भी इतनी उम्र होने बावजूद भी कैसियस में बहुत चिंगारी है. स्कॉट ने कहा कि आम तौर पर बड़े पुराने सरीसृप काफी विनम्र और उदासीन होते हैं. कैसियस बातचीत के लिए हमेशा तैयार रहता है. वह हमारे सबसे जीवंत क्रॉक्स में से एक है और बहुत आकर्षक है.

Next Article

Exit mobile version