सहेली की शादी में पाना है ग्लैमरस लुक? ट्राई करें ये बेस्ट Bridesmaid Lehenga Ideas

Bridesmaid Lehenga Ideas: ऐसे में सबसे बड़ा सवाल होता है, ब्राइड्समेड के लिए परफेक्ट लेहंगा कैसा चुना जाए? आजकल ट्रेंड फैशन के साथ कम्फर्ट को भी बराबर तवज्जो देता है, इसलिए लेहंगे का रंग, डिजाइन, फैब्रिक और फिट सब कुछ मैच होना जरूरी है.

By Prerna | December 7, 2025 11:31 AM

Bridesmaid Lehenga Ideas: शादी का जश्न सिर्फ दुल्हन तक सीमित नहीं होता, बल्कि उसकी ब्राइड्समेड्स भी इस खास दिन का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा होती हैं. ब्राइड्समेड का लुक जितना खूबसूरत और कोऑर्डिनेटेड होता है, उतनी ही शादी की फोटोज और माहौल में सुंदरता बढ़ जाती है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल होता है, ब्राइड्समेड के लिए परफेक्ट लेहंगा कैसा चुना जाए? आजकल ट्रेंड फैशन के साथ कम्फर्ट को भी बराबर तवज्जो देता है, इसलिए लेहंगे का रंग, डिजाइन, फैब्रिक और फिट सब कुछ मैच होना जरूरी है. चाहे पेस्टल शेड में फ्लोरल लेहंगा हो, मॉडर्न रफल डिज़ाइन हो, ग्लैम सीक्विन लहंगा हो या ट्रेडिशनल बनारसी हर स्टाइल ब्राइड्समेड को एक अलग और आकर्षक लुक देता है. इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे ट्रेंडी और खूबसूरत लेहंगा आइडियाज, जो किसी भी शादी में ब्राइड्समेड के लुक को बना देंगे सबसे खास.

पेस्टल फ्लोरल लहंगा (Pastel Floral Lehenga)

दुल्हन की सहेलियां हल्के पेस्टल शेड्स जैसे मिंट ग्रीन, पाउडर पिंक, लैवेंडर, फ्लोरल प्रिंट या एम्ब्रॉयडरी वाले लेहंगे चुन सकते हैं. ये डे-टाइम वेडिंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.

Pastel floral lehenga

ओम्ब्रे लहंगा (Ombre Lehenga)

दो कलर का ब्लेंड: पिंक-ऑरेंज, ब्लू-लैवेंडर, पीच-रोज़ गोल्ड  लहंगा मॉडर्न फोटोज़ में बहुत खूबसूरत लगता है. 

Ombre lehenga

मिनिमल मिरर वर्क लहंगा (Minimal Mirror Work Lehenga)

इस लहंगे में सिंपल लेकिन फेस्टिव इंडो-वेस्टर्न वाइब के साथ हल्के मिरर और थ्रेड वर्क वाला लेहंगा बहुत खूबसूरत लगता है.

Minimal mirror work lehenga

रफल या लेयर्ड लहंगा (Ruffle or Layered Lehenga)

रफल या लेयर्ड लहंगा में फ्लोई और ड्रामेटिक हल्के कपड़े जैसे जॉर्जेट या नेट का लहंगा डांस के लिए बेहद कम्फ़र्टेबल होता है.

Ruffle or layered lehenga

वेलवेट लहंगा (Velvet Lehenga)

वेलवेट लहंगा का डीप शेड्स जैसे मैजेंटा, मरून, नेवी ब्लू रॉयल और क्लासी लुक बहुत कम जूलरी में भी रिच दिखाई देता है. ये सर्दियों के लिए बहुत ही खास होता है.

Velvet lehenga (winter weddings)

यह भी पढ़ें: Blouse Sleeve Designs: अपने ब्लाउज को दें नया और स्टाइलिश लुक इन ट्रेंडिंग और खूबसूरत स्लीव डिजाइंस के साथ

यह भी पढ़ें: Bichiya Design 2026: नए साल के सबसे खूबसूरत और ट्रेंडी बिछिया डिजाइन्स