Bixa Orellana: इस चीज से बनते है महिलाओं के ब्यूटी प्रोडक्ट्स, खेती कर हो सकती है लाखों की कमाई

Bixa Orellana: बिक्सा ओरेलाना एक ऐसा पौधा है जिसका इस्तेमाल कई तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स को बनाने के लिए किया जाता है. आप इसकी खेती कर लाखों रुपये कमा सकते हैं.

By Saurabh Poddar | March 27, 2024 10:52 AM

Bixa Orellana: आप सभी को लगता होगा कि सिर्फ सीजनल फलों, सब्जियों या फिर धान और गेंहू की खेती कर ही आप पैसे कमा सकते हैं. लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी खेती कर आप लाखों रुपये कमा सकते हैं. यह एक तरह का वनस्पति फसल है जिसकी खेती करना काफी आसान है और इसके बाद इससे जो मुनाफा मिलता है वह भी काफी ज्यादा है. आज जिस पौधे या फिर फसल की हम बात कर रहे हैं उसका इस्तेमाल मुख्य तौर पर महिलाओं के ब्यूटी प्रोडक्ट्स को तैयार करने के लिए किया जाता है. इस बात से तो आप सभी अवगत हैं कि किसानी के तरीकों में काफी तेजी से बदलाव आ रहा है और यह काफी तेजी से डेवलप भी हो रहा है. इन सभी एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल का इस्तेमाल कर आप नए फसल उगाने के लिए और उनसे कमाई करने के लिए कर सकते हैं.

इन चीजों को तैयार करने के लिए होता है बिक्सा ओरेलाना का इस्तेमाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें जिस पौधे या फिर फसल की हम बात कर रहे हैं उसका नाम बिक्सा ओरेलाना है. इस पौधे के बीज से महिलाओं के ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसे कि, सिन्दूर, नेल पोलिश, बालों के लिए मेहंदी और लिपस्टिक बनाने के लिए लिया जाता है. केवल यहीं नहीं, इस बीज से आप साबुन भी तैयार कर सकते हैं. भारत के आयी राज्य जैसे कि, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस फसल की खेती शुरू कर दी गयी है और काफी तेजी से की भी जा रही है. इस पौधे को मुख्य तौर पर सिन्दूर या फिर लिपस्टिक का पौधा भी कहा जाता है और वनस्पति फसलों की दुनिया में यह काफी बड़ा बदलाव लाने की क्षमता रखता है.

Also Read: Skin Care: एक हफ्ते में चेहरे से गायब हो जाएंगी झुर्रियां, बस सोने से पहले करें ये काम

बीज का होता है इस्तेमाल

बिक्सा ओरेलाना के बीजों का इस्तेमाल साबुन, सिन्दूर, नेल पोलिश, मेहंदी और लिपस्टिक बनाने के लिए किया जाता है. इन सभी प्रोडक्ट्स की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है. इस पौधे की एक खास बात यह है कि यह प्राकृतिक तरीके से उगता है और इसके बीजों से जो सिन्दूर तैयार की जाती है उसकी इंटरनेशनल मार्केट में डिमांड भी काफी ज्यादा है. ऐसे में अगर आप इस पौधे की खेती करते हैं तो आपको लाखों रुपये का मुनाफा हो सकता है.

औषधि के क्षेत्र में भी फायदेमंद

अगर आप यह सोच रहे हैं कि इस पौधे का इस्तेमाल केवल ब्यूटी प्रोडक्ट्स को तैयार करने के लिए किया जाता है तो आप पूरी तरह से गलत हैं. इस पौधे का इस्तेमाल औषधि के क्षेत्र में भी किया जाता है. इससे तैयार की गयी औषधि स्किन की बीमारियों, स्किन में जलन, कटने के दौरान और जॉन्डिस जैसी बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस अद्भुत फसल की रोपाई दिसंबर और जनवरी के महीने में की जाती है. हालांकि, कुछ किसान जुलाई से लेकर सितम्बर के बीच भी इस फसल की रोपाई शुरू करते हैं.

Also Read: Eye Care Tips: बिना ग्लासेज के देखने में हो रही दिक्कत? इन तरीकों से हटाएं चश्मा

कितनी है इसकी कीमत

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इसकी खेती करने से आपको मुनाफा कितना होगा या फिर होगा भी या फिर नहीं. अगर आपके दिमाग में भी यह सवाल आ रहा है तो बता दें इसकी खेती कर आप लाखों रुपये कमा सकते हैं. इस फसल के बीज से तैयार की गयी सिन्दूर की कीमत मौजूदा समय में 400 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा है. यह इस बात को दर्शाता है कि इसकी खेती कर किसाब ढेरों पैसे कमा सकते हैं. केवल यहीं नहीं इसकी डिमांड इंटरनेशनल मार्केट में भी काफी ज्यादा है जो किसानों के लिए एक और अच्छी बात है.

Next Article

Exit mobile version