Birthday Cake Design: बर्थडे सेलिब्रेशन को बनाएं यादगार, ट्राई करें ये बेहतरीन केक डिजाइन आइडियाज
Birthday Cake Design: आपके भी किसी अपने का जन्मदिन आने वाला है और आप उनके लिए केक डिजाइन नहीं चुन पा रहे हैं तो इस आर्टिकल में खूबसूरत केक डिजाइन आइडियाज को देख सकते हैं.
Birthday Cake Design: जन्मदिन का जश्न लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर मनाते हैं. इस दिन को यादगार बनाने के लिए कई लोग छोटी या बड़ी पार्टी भी करते हैं. बर्थडे के खास मौके पर केक कटिंग किया जाता है. खूबसूरत केक डिजाइन पार्टी को और भी खास बनाने में मदद करते हैं. चाहे जन्मदिन बच्चों का हो या बड़ों का एक खूबसूरत केक हर बर्थडे को यादगार बना देता है. आप भी अपने घरवालों या दोस्तों के लिए सुंदर केक डिजाइन सेलेक्ट करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके काम की है. आइए इस आर्टिकल में देखते हैं कुछ केक डिजाइन आइडियाज.
थीम केक डिजाइन (Theme Cake Design)
बर्थडे सेलिब्रेशन को खास और यादगार बनाने के लिए थीम केक डिजाइन एक बेहतरीन ऑप्शन है. आप पार्टी की खास थीम के अनुसार केक डिजाइन का चुनाव करें. आप अगर बच्चे के लिए केक लेना चाहते हैं तो बच्चे के पसंदीदा कार्टून, सुपरहीरो, नेचर थीम या बच्चे की हॉबी को ध्यान में रखकर केक डिजाइन करवा सकते हैं.
लेटर केक डिजाइन (Letter Cake Design)
बर्थडे के मौके पर आप लेटर केक को सेलेक्ट कर सकते हैं. इस केक डिजाइन में जिसका जन्मदिन है उसके नाम के पहले अक्षर का शेप तैयार किया जाता है. आप इसे चॉकलेट, वनीला, स्ट्रॉबेरी या किसी भी फ्लेवर में तैयार करवा सकते हैं. खूबसूरत सजावट से ये केक देखने में और भी सुंदर लगता है.
फ्लोरल केक डिजाइन (Floral Cake Design)
फ्लोरल केक एक बेहद खूबसूरत और आकर्षक केक डिजाइन है, जिसे आप जन्मदिन के लिए चुन सकते हैं. केक के ऊपर रंग-बिरंगे फूलों की सजावट इस डिजाइन को और भी आकर्षक बनाती है.
बर्थडे केक विद मैसेज डिजाइन (Birthday Cake With Message)
जन्मदिन के लिए आप बर्थडे केक विद मैसेज डिजाइन को चुन सकते हैं. जिसके लिए आप केक खरीद रहे हैं उनके लिए आप खास संदेश लिखवा सकते हैं. आप केक के ऊपर उनके लिए शुभकामनाएं, प्यार भरे शब्द या कोई यादगार लाइन लिखवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Cake Recipe: बचपन की यादों को करें ताजा, बिना अंडे के बनाएं टूटी फ्रूटी केक रेसिपी
यह भी पढ़ें: Vanilla Cake Recipe: खास मौके पर बनाएं, बिना अंडे का बेकरी जैसा सॉफ्ट और स्पंजी वनीला केक
