Best Season to Plant Moringa: अब है सहजन लगाने का बेस्ट टाइम जानें कटिंग और बीज से लगाने का तरीका

घर पर लगाएं सहजन का पौधा, जानिए कौन सा मौसम है इसके लिए सबसे बेहतर और क्या है सही तरीका.

By Pratishtha Pawar | June 23, 2025 2:36 PM

Best Season to Plant Moringa: सहजन यानी मोरिंगा न सिर्फ सेहत के लिए वरदान है, बल्कि यह पेड़ कम देखभाल में भी तेजी से बढ़ता है. इसकी फली, पत्तियां और फूल सभी पोषण से भरपूर होते हैं. अगर आप अपने घर के गार्डन या खेत में मोरिंगा का पेड़ लगाना चाहते हैं, तो जानिए इसे लगाने का सबसे सही मौसम, तरीका और जगह.

Best Season to Plant Moringa: सहजन लगाने का सही मौसम

Best season to plant moringa: सहजन लगाने का सही मौसम

सहजन को लगाने का सबसे उपयुक्त समय गर्मी के मौसम की शुरुआत से लेकर मानसून के शुरुआती महीने (मार्च से जुलाई) तक होता है. इस दौरान मिट्टी में नमी बनी रहती है, जिससे बीज या कटिंग जल्दी अंकुरित होती है और पौधा तेजी से बढ़ता है.

सहजन का पौधा कहां लगाएं?

  • सहजन को ऐसी जगह लगाना चाहिए जहां धूप भरपूर मिलती हो.
  • इसे घर के आंगन, छत के गमलों या खेत में भी आसानी से लगाया जा सकता है.
  • ध्यान रखें कि पानी जल्दी निकले ऐसी रेतीली या दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है.

इस तरह रोपे सहजन का पौधा

How to plant moringa at home

1. बीज से लगाने का तरीका

  • सबसे पहले बीज को 12 घंटे पानी में भिगोकर रखें.
  • फिर 6-8 इंच गहराई में मिट्टी तैयार करें और बीज को बो दें.
  • हल्का पानी दें और मिट्टी को नम बनाए रखें.
  • 7-10 दिन में अंकुरण शुरू हो जाएगा.

2. कटिंग से लगाने का तरीका

  • 1.5 से 2 फीट लंबी और 1 इंच मोटी शाखा लें.
  • इसे सीधे मिट्टी में 6 इंच गहराई तक गाड़ दें.
  • पानी दें और धूप में रखें. 10-15 दिन में जड़ें बनने लगती हैं.

मोरिंगा या सहजन के नन्हें पौधें का इस तरह रखें ख्याल

  • सहजन को सप्ताह में 2-3 बार पानी दें.
  • शुरुआत में हल्की जैविक खाद (जैसे गोबर की खाद) मिलाएं.
  • ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती, पर पौधे के पास घास या खरपतवार न पनपने दें.


सहजन का पेड़ न सिर्फ पोषण का खजाना है बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है. इसे सही मौसम में लगाकर आप अपने आहार को पोषक बना सकते हैं और अपने आस-पास हरियाली भी बढ़ा सकते हैं.

Also Read: Shahjan Dal Recipe in Hindi: शाही स्वाद वाली सहजन दाल रेसिपी- ऐसे बनाएं मॉरिंगा दाल जो सबको कर दे दीवाना

Also Read: Best Flowering Plants: मानसून में लगाएं ये 5 खूबसूरत फूलों वाले पौधे