Oil for Hair Growth: हर कोई जानना चाहेगा आपके लंबे और खूबसूरत बालों का सीक्रेट, इन हेयर ऑइल्स के इस्तेमाल से पहले ही महीने से दिखने लगेगा फायदा

Oil for Hair Growth: अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल लंबे, घने और खूबसूरत हों तो ऐसे में आपको इन हेयर ऑयल्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए. इन ऑइल्स का जब आप इस्तेमाल करते हैं तो आपको पहले महीने से ही फर्क साफ दिखाई देने लगता है.

By Saurabh Poddar | October 3, 2025 5:37 PM

Oil for Hair Growth: हर किसी की यह चाहत होती है कि उसके बाल लंबे और घने होने के साथ ही खूबसूरत भी हों. अपने इस चाहत को पूरा करने के लिए अक्सर हम कई तरह के प्रोडक्ट्स और मेडिसिन्स का इस्तेमाल करते हैं. ये प्रोडक्ट्स और मेडिसिन्स कई बार हमें फायदा पहुंचाते हैं तो कई बार ऐसा भी होता है कि इनका कोई भी फायदा हमें नहीं पहुंचता है. इनके इस्तेमाल से सिर्फ हमारे समय और पैसों की बर्बादी ही होती है. ऐसे में आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जिन्होंने अपने बालों को लंबे, घने और खूबसूरत बनाने के लिए हर तरीका अपना लिया लेकिन उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ. आज हम आपको कुछ ऐसे हेयर ऑइल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके रेगुलर इस्तेमाल से आपके बाल महीनेभर के अंदर ही लंबे, घने और खूबसूरत होने लग जाएंगे. तो चलिए इन हेयर ऑइल्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

नारियल के तेल का इस्तेमाल

आपके बालों के लिए नारियल के तेल से बेहतर शायद ही कुछ और हो. यह एक ऐसा तेल है जो आपको काफी आसानी से सभी घरों में देखने को मिल जाता है. अपने बालों को लंबा, घना और खूबसूरत बनाने के लिए आपको इस तेल का इस्तेमाल दो से तीन बार मसाज करने के लिए करना चाहिए. जब आप इस तेल का इस्तेमाल करना शुरू करते हैं तो आपके बालों की जड़ें मजबूत भी होती हैं जिससे उनका झड़ना भी काफी कम हो जाता है.

यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: पाएं दादी-नानी जैसे ही घने, लंबे और खूबसूरत बाल! ये 4 घरेलू नुस्खे देंगे आपके बालों को नई जान

यह भी पढ़ें: Night Hair Care Tips: रात को सोने से पहले की ये 6 आदतें बना देंगी आपके बालों को डैमेज-फ्री और स्ट्रॉन्ग! जानें एक्सपर्ट्स टिप्स

बालों पर करें भृंगराज तेल का इस्तेमाल

अगर आपके बालों की जड़ें कमजोर होकर टूटने लगी हैं तो ऐसे में आपको भृंगराज के तेल का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए. इसके नियमित इस्तेमाल से आपके बाल काफी ज्यादा मजबूत हो जाते हैं और साथ ही झड़ते भी नहीं हैं. इस्तेमाल करने से पहले इस तेल को अच्छे से गर्म कर लें और फिर सर्कुलर मोशन में उंगलियों की मदद से स्कैल्प की मसाज करें. हफ्ते में सिर्फ तीन बार इस ऑइल के इस्तेमाल से आपको फर्क साफ दिखने लगेगा.

कैस्टर ऑइल भी बालों के लिए फायदेमंद

आपके बालों के ग्रोथ और खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप कैस्टर ऑइल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कैस्टर ऑइल में रिसिनोलेइक एसिड नाम का एक पावरफुल फैटी एसिड पाया जाता है जो आपके बालों के ओवरऑल हेल्थ को सुधारने में मदद करता है. बता दें कैस्टर ऑइल टेक्सचर में काफी गाढ़ा होता है जिस वजह से आपको इसका इस्तेमाल किसी अन्य तेल के साथ मिलाकर करना चाहिए.

तिल के तेल का करें इस्तेमाल

आपके बालों के ओवरऑल हेल्थ को बेहतर बनाने में तिल का तेल भी आपकी काफी मदद कर सकता है. जब आप तिल के तेल का इस्तेमाल अपने बालों पर करते हैं तो वे समय से पहले सफेद भी नहीं होते हैं. जब आप इस तेल का इस्तेमाल अपने बालों पर कर रहे हैं तो आपको इस बात का ख्याल रखना है कि आप इसे ज्यादा देर तक स्कैल्प पर लगाकर छोड़ न दें. दो से तीन घंटे इसे अपने बालों पर लगा रहने देने के बाद एक माइल्ड शैंपू की मदद से अपने बालों को धो लें.

यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: रुक जाएगा बालों का सफेद होना जब डायट में शामिल होंगी ये चीजें! बुढ़ापे तक बाल रहेंगे काले और खूबसूरत

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.