Saffron Ice Cube: चेहरे पर ट्राई करें केसर आइस क्यूब्स और हफ्ते भर में पाएं दमकती त्वचा

Saffron Ice Cube: चेहरे पर झुर्रियां, डेड स्किन और बेजान लुक से परेशान हैं? ट्राई करें केसर आइस क्यूब्स और पाएं हफ्ते भर में दमकती त्वचा.

By Pratishtha Pawar | September 15, 2025 11:04 AM

Saffron Ice Cube: आजकल बदलती लाइफस्टाइल और प्रदूषण की वजह से चेहरे की चमक जल्दी फीकी पड़ने लगती है. कई लोग डेड स्किन, झुर्रियों और लटकती बेजान त्वचा से परेशान रहते हैं. ऐसे में प्राकृतिक नुस्खे आपकी त्वचा को दोबारा हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकते हैं. अगर आप भी अपनी स्किन को फ्रेश और टाइट बनाना चाहते हैं तो घर पर बने केसर आइस क्यूब्स का इस्तेमाल जरूर करें. आइस क्यूब त्वचा को ठंडक और टाइटनेस देते हैं, वहीं केसर का ग्लो स्किन को नैचुरल ब्राइटनेस प्रदान करता है.

Benefits of Saffron Ice Cube for Skin: केसर आइस क्यूब्स के फायदे

Benefits of saffron ice cube for skin
  1. केसर में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा को अंदर से पोषण देकर नेचुरल ब्राइटनेस बढ़ाते हैं. जिससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है.  
  2. नियमित इस्तेमाल से झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम होती हैं और त्वचा टाइट रहती है. एजिंग के लक्षणों को कम करनें में बेहद फायदेमंद है.
  3. पिंपल्स और दाग-धब्बों से राहत  दिलाने में बेहद फायदेमंद होता है केसर. केसर में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण मुंहासों और स्किन इंफेक्शन को कम करते हैं.
  4. केसर आइस क्यूब्स चेहरे की टैनिंग और काले धब्बों को हल्का करने में सहायक होते हैं. सनटैन और डार्क स्पॉट्स कम करने में कारगर है ये फॉर्मूला
  5. बेजान और ड्राई स्किन पर केसर आइस क्यूब लगाने से त्वचा में नमी बनी रहती है और चेहरा तरोताजा दिखता है.

Also Read: Curry Leaves for Healthy Hair: मजबूत और स्वस्थ बालों के लिए करी पत्ता है बेहद फायदेमंद

How to Make Saffron Ice Cube at Home: केसर आइस क्यूब बनाने का तरीका

How to make saffron ice cube at home
  • सबसे पहले एक कप पानी उबाल लें और उसमें कुछ धागे केसर डालें.
  • जब पानी हल्का पीला-नारंगी रंग का हो जाए तो इसे ठंडा कर लें.
  • अब इस पानी को आइस ट्रे में डालकर फ्रीजर में जमा दें.
  • चाहें तो इसमें गुलाबजल या एलोवेरा जेल की कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं.

How to use Saffron Ice Cube: कैसे करें इस्तेमाल

  • सुबह चेहरा धोने के बाद एक केसर आइस क्यूब लें और इसे चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें.
  • आंखों के नीचे और झुर्रियों वाली जगहों पर खास ध्यान दें.
  • कुछ मिनट मसाज करने के बाद चेहरा प्राकृतिक हवा में सूखने दें और फिर हल्का मॉइस्चराइजर लगा लें.
  • हफ्ते में 3-4 बार इसका इस्तेमाल करने से त्वचा पर असर साफ दिखेगा.

अगर आप केमिकल प्रोडक्ट्स से दूर रहकर नैचुरल तरीके से अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो केसर आइस क्यूब्स बेस्ट ऑप्शन हैं. ये न केवल त्वचा को टाइट और फ्रेश रखते हैं बल्कि डेड स्किन, झुर्रियां और धब्बों को भी दूर करने में मदद करते हैं. बस रोजाना कुछ मिनट की देखभाल से आपका चेहरा पाएगा नई ताजगी और चमक.

Also Read: Skin Moisture in Monsoon: स्किन पर ज्यादा मॉइस्चर से हो रही है चिपचिपाहट? अपनाएं ये 3 आसान तरीके

Also Read: Ice massage benefits: चेहरे पर रोज आइस मसाज करने से क्या होता है? जानें

Also Read: Toe Rings Designs: ऑफिस वर्किंग वुमन देखें यूनिक बिछिया के डिजाइन्स