Raw Milk Face Pack: मिनटों में कच्चे दूध से बनाएं ये आसान फेस पैक, चेहरे पर मिलेगा इंस्टेंट ग्लो

Raw Milk Face Pack: कच्चे दूध से बना फेस पैक त्वचा को मुलायम बनाता है, टैनिंग कम करता है, डलनेस दूर करता है और स्किन को हेल्दी एवं फ्रेश लुक देता है. यह फेस पैक खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो बिना केमिकल और बिना खर्च के अपनी स्किन को घर बैठे निखारना चाहते हैं.

By Prerna | December 2, 2025 9:27 AM

Raw Milk Face Pack: कच्चा दूध त्वचा की देखभाल में पहले समय से इस्तेमाल होने वाला एक प्राकृतिक और प्रभावी सौंदर्य-उपाय है. इसमें मौजूद विटामिन, लैक्टिक एसिड और मॉइस्चराइजिंग तत्व त्वचा को गहराई से साफ करने, नमी पहुंचाने और चेहरे पर प्राकृतिक ग्लो लाने में मदद करते हैं. कच्चे दूध से बना फेस पैक त्वचा को मुलायम बनाता है, टैनिंग कम करता है, डलनेस दूर करता है और स्किन को हेल्दी एवं फ्रेश लुक देता है. यह फेस पैक खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो बिना केमिकल और बिना खर्च के अपनी स्किन को घर बैठे निखारना चाहते हैं. नियमित उपयोग से त्वचा साफ, चमकदार और स्मूथ दिखाई देने लगती है. इसे आप घर में अपने चेहरे पर लगाकर चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं . 

कच्चे दूध का फेस पैक बनाने के लिए कौन-कौन सी चीजों की जरूरत पड़ती है?

  • कच्चा दूध – 2 बड़े चम्मच
  • बेसन/चावल का आटा – 1 बड़ा चम्मच
  • हल्दी – 1 चुटकी
  • गुलाब जल – 1 छोटा चम्मच (optional)
  • शहद – ½ छोटा चम्मच

कैसे बनाएं फेस पैक घर पर?

एक बाउल में कच्चा दूध डालें, इसमें ध्यान रखना है कि दूध को फ्रिज से निकालकर नॉर्मल पर ले आएं . ठंडा न हो. इसमें बेसन या चावल का आटा मिलाएं . यह दूध को थिक बनाता है और स्किन की हल्की स्क्रबिंग करता है. अब एक चुटकी हल्दी डालें. यह स्किन को ग्लो देने और सूजन कम करने में मदद करती है. आप चाहे तो  इसमें गुलाबजल मिलाएं . ये स्किन को ठंडक और फ्रेशनेस देने के लिए. अगर ड्राई स्किन हो तो थोड़ा शहद भी मिला सकते हैं.  यह पैक को मॉइस्चराइज करता है. सभी चीज़ें अच्छी तरह मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें.

चेहरे में कैसे लगाएं?

चेहरे को साफ पानी से धो लें. इसके बाद ब्रश या हाथों की मदद से पूरा पैक चेहरे और गर्दन पर लगाएं . इसे 15–20 मिनट तक सूखने दें. हल्के गुनगुने पानी से सर्कुलर मोशन में धो दें.

इसके क्या होते हैं  फायदे?

ये स्किन को नेचुरल ग्लो देता है, साथ ही साथ टैनिंग हटाता है. कई लोगों को स्किन में ड्राईनेस होता है ये उसे भी कम करता है. ये सारे पोर्स को साफ करता है. ये पैक त्वचा को मुलायम और ब्राइट बनाता है. 

प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

Ravi shastri in prabhat khabar podcast on december 7

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: Winter Skin Care Tips: सर्दियों में एक्स्ट्रा ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के आसान और असरदार तरीके

यह भी पढ़ें: Winter Skincare: ठंड में स्किन को बचाएं ड्राईनेस से, अपनाएं ये मॉइस्चर लॉकिंग टिप्स जो हर किसी को काम आएंगे