Square Mehndi Design: हाथों में रचाएं स्क्वायर मेहंदी, यहां देखें खूबसूरत डिजाइन
Square Mehndi Design: अगर आप भी किसी खास मौके पर हाथों में लगाने के लिए मेहंदी डिजाइन की तलाश में हैं तो आप इस आर्टिकल में कुछ स्क्वायर मेहंदी डिजाइन को देख सकती हैं.
Square Mehndi Design: अगर आप भी अपने हाथों में मेहंदी लगाना पसंद करती हैं तो ये आर्टिकल आपके काम की है. अगर आप सिंपल और एलिगेंट मेहंदी डिजाइन ढूंढ रही हैं तो स्क्वायर मेहंदी डिजाइन एक अच्छा ऑप्शन है. स्क्वायर मेहंदी डिजाइन देखने में बहुत ही खूबसूरत और यूनिक होती है. इसमें चौकोर पैटर्न को बनाया जाता है. आइए इस आर्टिकल से जानते हैं स्क्वायर मेहंदी डिजाइन आइडियाज.
सिंपल स्क्वायर डिजाइन
सिंपल स्क्वायर मेंहदी डिजाइन देखने में बेहद ही आकर्षक होती है और इसे आप आसानी से बना सकती हैं. अक्सर इसमें स्क्वायर शेप के भीतर छोटे-छोटे डॉट्स, फूल या जियोमेट्रिक पैटर्न को शामिल किया जाता है. अगर आपको किसी फंक्शन में जाना है और आपके पास मेहंदी लगाने का ज्यादा टाइम नहीं है तो आप इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं.
फ्रंट हैंड स्क्वायर मेहंदी
आप फ्रंट हैंड पर मेहंदी लगाना चाहती हैं तो इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. आप इसे किसी भी मौके जैसे शादी, फंक्शन या त्योहार पर आसानी से ट्राई कर सकती हैं.
फ्लोरल स्क्वायर मेहंदी
फ्लोरल स्क्वायर मेहंदी डिजाइन हाथों की खूबसूरती को और भी निखार देती है. इस डिजाइन में हाथों के बीच में स्क्वायर शेप का बेस होता है और इसके अंदर फूलों के पैटर्न को बनाया जाता है. स्क्वायर के किनारे को आप छोटे-छोटे डॉट्स से सजा सकते हैं. फ्लोरल स्क्वायर मेहंदी डिजाइन आपके पूरे हाथ को स्टाइलिश और आकर्षक लुक देती हैं.
स्क्वायर और मांडला का कॉम्बिनेशन
हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप स्क्वायर और मांडला का कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं. इस डिजाइन में स्क्वायर पैटर्न और मांडला डिजाइन का खूबसूरत मेल दिखाई देता है. ये डिजाइन खास मौके जैसे शादी, फेस्टिवल या पार्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है और हाथों को स्टाइलिश, एलिगेंट और आकर्षक लुक देते हैं.
बैक हैंड स्क्वायर मेहंदी
अगर आप बैक हैंड में लगाने के लिए खूबसूरत स्क्वायर मेहंदी डिजाइन ढूंढ रही हैं तो ये डिजाइन को आप अपने हाथों में सजा सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Mehndi Design Easy And Beautiful: आर्टिस्ट की तरह आप भी लगा लेंगी मेहंदी, यहां देखें सिंपल और ब्यूटीफुल डिजाइन
यह भी पढ़ें: Mehndi Design: पिया के नाम रचाएं ये खास मेहंदी डिजाइन, दूल्हे राजा की थम जाएंगी नजरें
