Pongal Rangoli Design: बढ़ जाएगी घर-आंगन की रौनक, जब पोंगल पर बनाएंगे ये शानदार रंगोली डिजाइन
Pongal Rangoli Design: दक्षिण भारत के प्रमुख त्योहार पोंगल के मौके पर रंगोली बनाने की परंपरा है. यहां बताए जा रहे सुंदर डिजाइन से आप अपने घर आंगन को सजा सकते हैं.
Pongal Rangoli Design: दक्षिण भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक पोंगल का अपना खास महत्व है. 4 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार की शुरुआत तमिल महीने की पहली तारीख से होती है. यह त्योहार मुख्य रूप से फसल कटाई और संपन्नता का प्रतीक है. पोंगल के इन चार दिनों में तरह-तरह की रंगोली बनाने की भी परंपरा है. ऐसे में आपके घर आंगन को सजाने के लिए हम यहां खूबसूरत पोंगल रंगोली डिजाइन लेकर आए हैं. आइए एक बार इस पर नजर डालते हैं.
कलश पोंगल रंगोली
हिंदू धर्म पूजा-पाठ के दौरान कलश का विशेष महत्व है. इसे सृजनशीलता और नई शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. अगर आप पोंगल पर कलश वाली रंगोली बनाते हैं तो यह शुभ माना जाएगा.
गुड़हल पोंगल रंगोली
भारतीय सभ्यता और संस्कृति में गुड़हल को शुभ फूल माना जाता है. खास तौर पर पीला गुड़हल धूप, सौभाग्य और खुशी का प्रतीक होता है. इसलिए पोंगल उत्सव पर इसे घर में प्रतीकात्मक रूप से शामिल करना सही रहेगा.
इसे भी पढ़ें: Pongal Rangoli Designs: पोंगल पर बनाएं ये 7 शानदार रंगोली डिजाइन, हर कोई करेगा तारीफ
कमल पोंगल रंगोली
कमल की पहचान तो उसकी खूबसूरती ही है. कमल को उर्वरता और समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है. ऐसे में पोंगल त्योहार के दौरान इन दोनों का विशेष महत्व है. इसलिए आप कमल वाली खूबसूरत रंगोली बना सकते हैं. यह आपके घर की रौनक को चार चांद लगा देंगे.
मंडला पोंगल रंगोली
पोंगल पर मंडला रंगोली डिजाइन को खास माना जाता है. यह डिजाइन सदियों से भारतीय परंपरा का हिस्सा रहा है. यह पैटर्न बहुत ही सुंदर और मनमोहक होता है.
इसे भी पढ़ें: Pongal Rangoli Design: घर को दें त्योहार का खास लुक, देखें लेटेस्ट पोंगल रंगोली डिजाइन
इसे भी पढ़ें: Pongal Simple Rangoli Design: पोंगल पर घर के मेन गेट पर बनाएं रंगोली, यहां है रंगोली के आसान डिजाइन
