Jitiya Mehndi Design: जितिया व्रत पर लगाएं आसान और सुंदर मेहंदी डिजाइन आइडियाज
Jitiya Mehndi Design: व्रत त्योहार के मौके पर आप भी मेहंदी लगाती हैं तो आप इस आर्टिकल से डिजाइन सेलेक्ट कर सकती हैं. अब कुछ ही दिनों में जितिया व्रत आने वाला है तो आप ये डिजाइन लगा सकती हैं.
Jitiya Mehndi Design Latest Photos: जितिया व्रत का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. इस व्रत को हर साल महिलाएं अपने बच्चों की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए करती हैं. इस व्रत को आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को किया जाता है. जितिया व्रत को अब कुछ ही दिन बाकी हैं. किसी भी व्रत त्योहार में शृंगार की एक खास अहमियत होती है. शृंगार की बात की जाए तो खास मौके पर महिलाएं मेहंदी जरूर लगाती हैं. मेहंदी से आप अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं. इस आर्टिकल से जानते हैं कुछ मेहंदी डिजाइन जो आप जितिया के मौके पर लगा सकते हैं.
जितिया स्पेशल मेहंदी
आप जितिया के मौके पर ये स्पेशल डिजाइन बना सकते हैं. इस डिजाइन में आप हाथों में सुंदर फूलों की डिजाइन को बना सकते हैं. बीच में आप बच्चों की डिजाइन भी बनाएं. आप इसमें अलग-अलग थीम को भी ट्राई कर सकते हैं. इस मौके पर आप इस डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं.
पूरे हाथों पर मेहंदी
आप पूरे हाथों पर ये डिजाइन को लगाएं. ये हाथों को एक खूबसूरत लुक देता है. आप इसमें ट्रेडिशनल पैटर्न की डिजाइन को बनाएं. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि हाथ पूरी तरह सज जाता है और हर उंगली तक डिजाइन की खूबसूरती नजर आती है. आप इसमें मॉडर्न टच भी दे सकती हैं.
मोर डिजाइन
आप हाथों में मोर थीम की डिजाइन को लगाएं. मेहंदी में बना मोर देखने में आकर्षक लगता है और आपकी हाथों की शोभा को बढ़ाता है. इसकी बारीक पंखों की आर्ट हाथों को बहुत ही रॉयल और एलिगेंट लुक देती है.
सिंपल और मंडला पैटर्न
सिंपल और मंडला पैटर्न आसानी से बनाया जा सकता है. इसमें आप छोटे-छोटे गोलों, पत्तियों और फूल जैसी डिजाइन को मिलाकर एक खूबसूरत पैटर्न को तैयार कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Jitiya Locket Designs 2025: जितिया व्रत पर पहनें आस्था से जुड़े यूनिक लॉकेट्स, संतान की लंबी उम्र का पाएं आशीर्वाद
यह भी पढ़ें- Mehndi Design: वेडिंग फंक्शन में मेहंदी से सजाएं हाथ, सुंदर और लटेस्ट डिजाइन के साथ
