Christmas Home Decor Ideas: सेलिब्रेशन का मजा दोगुना करना है तो क्रिसमस पर घर को ऐसे करें डेकोरेट
Christmas Home Decor Ideas: क्रिसमस पर आप भी अपने घर को सजाना चाहते हैं तो हम आपको यहां कुछ आइडिया दे रहे हैं. इससे आपके घर का लुक भी बदलेगा और सेलिब्रेशन का मजा भी दोगुना होगा.
Christmas Home Decor Ideas: क्रिसमस के त्योहार पर घर को नहीं सजाया तो फिर त्योहार का मजा ही नहीं आता है. इस त्योहार के मौके पर बाजारों में हर तरफ साज-सज्जा की दुकानें देखने के मिलती है. ऐसे में अगर आप भी अपने घर को सजाना चाहते हैं तो इससे एन्जॉय तो होता ही है, बच्चे बहुत खुश रहते हैं. अगर आप अपने घर को खुद से डेकोरेट करेंगे तो त्योहार का मजा और भी दोगुना हो जाएगा. आइए अब आपको बताते हैं क्रिसमस पर घर सजाने का आइडिया.
क्रिसमस ट्री
इस विशेष अवसर पर आप क्रिसमस ट्री तो जरूर लाएंगे. इस ट्री को सजाने के लिए आप खूबसूरत ऑर्नामेंट्स, स्टाइलिश झूमर और रिबन आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं. क्रिसमस ट्री के ऊपर लाइट्स और छोटी घंटियों का शानदार टच देने से पूरा वातावरण फेस्टिव सेलिब्रेशन जैसा दिखेगा.
मोमबत्तियां
क्रिसमस की सजावट में मोमबत्ती की खूबसूरती रौनक बढ़ा देती. घर के एक कोने में आप सुंदर सी मोमबत्ती को जलाकर इस सजावट को पूरा कर सकते हैं. मोमबत्ती घर को सजाने का शानदार तरीका है.
क्रिसमस बेल
घर को डेकोरेट करने के लिए आप छोटे-छोटे क्रिसमस बेल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन बेल्स को आप दरवाजों और टेबल के सेंटरपीस के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. आप क्रिसमस ट्री पर भी इन बेल्स को सजा सकते हैं. कलरफुल पेपर कटिंग से भी घर की दीवारों को नया लुक मिलेगा.
रंग-बिरंगी लाइट्स
क्रिसमस पर घर को डेकोरेट करने के लिए आप दिवाली लाइट्स का प्रयोग कर सकते हैं. डिम लाइट और कम रोशनी वाली लाइट घर को सजाने में आपकी खूब मदद करेंगे. घर के हर कोने में आप रंगीन लाइट्स लगाकर माहौल को जादुई बना सकते हैं. खासकर खिड़कियों और दरवाजों के पास लाइट्स लगाने से घर का लुक शानदार दिखेगा.
डू इट योरसेल्फ डेकोरेशन
अगर आप क्रिसमस पर अपने घर को यूनिक और क्रिएटिव स्टाइल में डेकोरेट करना चाहते हैं तो सजावट की चीजें आप खुद ही तैयार करें. जैसे पेपर क्राफ्ट से क्रिसमस बेल्स, स्नोमैन या ट्री टॉपर्स और स्टार्स बनाएं. इस तरह के डेकोरेशन से बच्चों को तो मजा आएगा ही आपके घर को भी यूनिक लुक मिल जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Winter Home Decor Ideas: सर्दियों में घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अपनाएं ये ट्रेंडिंग डेकोर स्टाइल
