Bangles Design For Lohri: इन खूबसूरत चूड़ियों से हाथों की शोभा बढ़ाएं, लोहड़ी पर जरूर करें ट्राई ये डिजाइन

Bangles Design For Lohri: लोहड़ी पर आप भी अपने लुक को खास बनाना चाहती हैं तो सूट के साथ खूबसूरत बैंगल्स को पहन सकती हैं. आइए इस आर्टिकल से जानते हैं कुछ बैंगल्स डिजाइन.

By Sweta Vaidya | January 10, 2026 12:57 PM

Bangles Design For Lohri: लोहड़ी के मौके पर आप भी सूट के साथ खूबसूरत चूड़ियां पहनने की सोच रही हैं तो ये आर्टिकल आपके काम की है. इस आर्टिकल में आप कुछ बैंगल्स डिजाइन को देख सकती हैं. ये डिजाइन सूट के साथ बेहद खूबसूरत लगती हैं और आपके फेस्टिव लुक में चार चांद लगा देंगी. 

पीले रंग की चूड़ियां

Yellow bangles design (ai image)

लोहड़ी के मौके पर खूबसूरत सूट के साथ आप हाथों में पीले रंग की चूड़ियां पहन सकती हैं. आप ग्लिटर वर्क वाली चमकदार चूड़ियां ट्राई कर सकती हैं, जो लुक में शाइन जोड़ती हैं. अगर आप अपना लुक सिंपल रखना चाहती हैं प्लेन पीली चूड़ियां पहन सकती हैं. इसके अलावा स्टोन वर्क वाली चूड़ियां पहनकर आप अपने हाथों को और भी अच्छा लुक दे सकती हैं. 

लाल और स्टोन वर्क चूड़ियों का कॉम्बिनेशन

Red and stone bangles design (ai image)

अगर आप अपने लुक को आकर्षक बनाना चाहती हैं तो लाल और स्टोन वर्क की चूड़ियों का कॉम्बिनेशन एक अच्छा ऑप्शन है. इस कॉम्बिनेशन को आप सादे या भारी कढ़ाई वाले सूट के साथ आसानी से स्टाइल कर सकती हैं. 

मिरर वर्क बैंगल्स  

Mirror work bangles design (ai image)

त्योहार के मौके पर आप भी हाथों में बैंगल्स पहनने की सोच रही हैं तो मिरर वर्क वाली चूड़ियां को पहन सकती हैं. ये बैंगल्स चमकदार शीशों की खूबसूरती के वजह से आपको बहुत ही रॉयल लुक देती हैं. आप इसमें सिल्वर रंग की चूड़ियां या अलग-अलग रंग की मिरर वर्क चूड़ियों को ट्राई कर सकती हैं. 

सिल्क थ्रेड स्टोन वर्क बैंगल्स

Silk thread stone work bangles (ai image)

लोहड़ी के मौके पर आप सिल्क थ्रेड स्टोन वर्क बैंगल्स को ट्राई कर सकते हैं. ये चूड़ियां और इन पर किया गया खूबसूरत स्टोन वर्क हाथों की शोभा को और भी बढ़ा देता है. सूट के साथ ये बैंगल्स बेहद जंचती हैं और आपके लुक को पूरा कर देती हैं. अगर आप लोहड़ी पर कुछ अलग और स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं तो सिल्क थ्रेड स्टोन वर्क बैंगल्स एक परफेक्ट चॉइस साबित हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Earrings Design For Lohri: लोहड़ी पर दिखें सबसे हटकर, इन इयररिंग्स डिजाइन से पाएं आकर्षक लुक

यह भी पढ़ें: Lohri Festival Jewellery Ideas: लोहड़ी पर दिखना है स्टनिंग तो ट्राई करें यूनिक डिजाइन वाली ये ज्वेलरी