Bangle Design: सिंपल, स्टाइलिश और हैवी बैंगल डिजाइन आइडियाज

Bangle Design: चूड़ियों को पहनकर आप अपने हाथों की खूबसूरती के साथ आपके लुक को भी और बढ़ा देती हैं. इस आर्टिकल में जानते हैं ऐसे ही कुछ डेली या हैवी बैंगल डिजाइन आइडियाज जिसे आप ट्राई कर सकती हैं.

By Sweta Vaidya | September 4, 2025 11:25 AM

Bangle Design: सजने सवंरने की बात जब आती है तो गहने और चूड़ियां एक अहम भूमिका निभाती है. महिलाएं जब सोलह शृंगार करती है तो चूड़ियां हाथों की शोभा के साथ-साथ पूरे लुक को भी खूबसूरत बनाने में मदद करती हैं. आप ऑफिस में, रोजाना में सिंपल लुक चाहती हों या शादी और फंक्शन में हैवी डिजाइन का चुनाव आपके लुक को चार-चांद लगा सकता है. इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं ऐसे ही कुछ बैंगल डिजाइन आइडियाज जिसे आप अलग-अलग मौके पर ट्राई कर सकते हैं. 

सिंपल और डेली वियर बैंगल 

Simple gold bangle ( ai image)

आप अगर अपने लुक को सिंपल रखना चाहते हैं तो आप सिंपल बैंगल डिजाइन को चुन सकते हैं. आप पतले गोल्ड या सिल्वर बैंगल को ट्राई कर सकते हैं. आप इसे ऑफिस वेयर के साथ पहन सकती हैं. मिनिमल डिजाइन के साथ स्टोन वर्क डेली लुक के लिए परफेक्ट है. 

यह भी पढ़ें- Teacher’s Day 2025: टीचर्स डे आउटफिट आइडियाज, साड़ी के साथ पाएं खूबसूरत लुक

Glass bangle( ai image)

हैवी और ट्रेडिशनल बैंगल 

Heavy work bangle ( ai image)

ब्राइडल या शादी के मौके के लिए आप हेवी बैंगल को ट्राई कर सकती हैं. आप मीनाकारी या कुंदन की चूड़ियां इस मौके के लिए चुन सकते हैं. ये चूड़ियां ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ अच्छी लगती हैं. 

कंगन स्टाइल बैंगल 

Kangan bangle ( ai image)

कंगन स्टाइल बैंगल चौड़े होते हैं और हाथ को कवर करने वाले बैंगल होते हैं. आप शादी या फेस्टिव आउटफिट के साथ पहनें. आप इसे हल्दी, मेहंदी या ट्रेडिशनल फंक्शन के साथ पहन सकते हैं. 

मल्टीलेयर बैंगल डिजाइन 

Multi layered bangle ( ai image)

अगर आप अपने हाथों की खूबसूरती को और भी बढ़ाना चाहती हैं तो आप मल्टीलेयर बैंगल डिजाइन को जरूर ट्राई करें. अलग-अलग मोटाई और डिजाइन की चूड़ियों का कॉम्बिनेशन. क्लासिक आउटफिट के साथ कई चूड़ियां पहनकर स्टाइल स्टेटमेंट बनाएं.

यह भी पढ़ें-Bangle Design: फेस्टिव लुक को बनाएं खास, खूबसूरत चूड़ियों के साथ करें हर त्योहार में शाइन