Baby Names: शायद ही आपके बेटे के लिए कहीं और मिले इनसे बेहतरीन नाम, अर्थ जानकर प्रसन्न हो जाएंगे आप
Baby Names: अगर आप अपने बेटे के लिए एक नाम की तलाश कर रहे हैं तो इस लिस्ट में से उसके लिए एक मॉडर्न और ट्रेंडिंग नाम चुन सकते हैं. इन सभी नामों के अर्थ भी काफी ज्यादा जबरदस्त हैं.
Baby Names: घर पर जब एक बेटे का जन्म होता है तो ऐसे में चारों तरफ एक जश्न का माहौल बन जाता है. सभी इस नन्ही सी जान के पीछे लग जाते हैं. सभी के मन में सिर्फ एक विचार होता है कि इस बच्चे को किसी भी तरह की कोई समस्या या फिर परेशानी न हो. माता-पिता के साथ ही पूरा परिवार भी इस बच्चे की जरूरतों का ख्याल रखने में जुट जाता है. जब एक बच्चे का जन्म होता है तो पूरे परिवार की जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं. इन्हीं जिम्मेदारियों में से एक जिम्मेदारी होती है इसके लिए एक नाम का चुनाव करने की. ऐसे में आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए काफी काम की होने वाली है जो इस समय अपने घर के चिराग के लिए एक मॉडर्न और ट्रेंडिंग नाम की तलाश में हैं. आज हम आपके लिए नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आए हैं जिनमें से आप उसके लिए कोई सा भी एक प्यारा सा नाम चुन सकते हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर और साथ ही जानते हैं इन नामों के अर्थ.
आपके बेटे के लिए कुछ मॉडर्न और यूनिक नाम
- आयु: इस नाम का अर्थ होता है जीवनकाल.
- चिराग: इस नाम का अर्थ होता है लैंप.
- इहान: इस नाम का अर्थ होता है अपेक्षित.
- इलेश: इस नाम का अर्थ होता है पृथ्वी के स्वामी.
- जिविन: इस नाम का अर्थ होता है जीवन देने के लिए.
- मलय: इस नाम का अर्थ होता है इंद्र का एक बगीचा.
- ओजस: इस नाम का अर्थ होता है प्राण.
- ओविन: इस नाम का होता है हैंडसम.
- रिजुल: इस नाम का अर्थ होता है मासूम.
- रितुल: इस नाम का अर्थ होता है मौसम.
- श्रेय: इस नाम का अर्थ होता है श्रेय.
- स्नेहल: इस नाम का अर्थ होता है दोस्ताना.
- तक्ष: इस नाम का अर्थ होता है राजा भरत के पुत्र.
- उदन्त: इस नाम का अर्थ होता है सही समाचार.
- जेव: इस नाम का अर्थ होता है हिरन.
- आयोग: इस नाम का अर्थ होता है शुभ समय.
ये भी पढ़ें: Baby Names: सभी के दिल में अपनी जगह बना लेंगे आपके बेटे के ये मनमोहक नाम, सुनने वाले भी तारीफ करने से नहीं हटेंगे पीछे
ये भी पढ़ें: Baby Names: यहां मिलेंगे आपके बेटे के लिए एक से बढ़कर एक जबरदस्त नाम, देखें लिस्ट और अर्थ
