Baby Names: महाशिवरात्रि पर अपने लाडले को दें महादेव से जुड़े ये प्यारा नाम, भोलेनाथ की बनीं रहेगी कृपा

Baby Names: अगर आप हाल ही में पेरेंट्स बने हुए हैं, तो इस महाशिवरात्रि के दिन आप बच्चे को महादेव जी से जुड़े बेहतरीन नाम दे सकते हैं. इस आर्टिकल में महादेव से जुड़े कई बेहतरीन नाम बताए गए हैं.

By Shashank Baranwal | February 24, 2025 7:59 PM

Baby Names: आजकल मां-बाप बच्चे को धार्मिक नाम रखना पसंद करते हैं, क्योंकि माना जाता है कि नाम व्यक्तित्व निर्धारण का काम करता है. मान्यता है कि भगवान से जुड़ा नाम रखने से भगवान की कृपा बच्चे पर बनी रहती है. ऐसे में अगर आप हाल ही में पेरेंट्स बने हुए हैं, तो इस महाशिवरात्रि के दिन आप बच्चे को महादेव जी से जुड़े बेहतरीन नाम दे सकते हैं. इस आर्टिकल में महादेव से जुड़े कई बेहतरीन नाम बताए गए हैं, जो कि धार्मिक होने के साथ मॉडर्न और यूनिक भी हैं. इसके अलावा, इन सभी नामों का अर्थ भी बहुत ही खास है. ऐसे में आप इन नामों में से कोई भी नाम अपने लाडले बेटे को दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Baby Names: महाशिवरात्रि के दिन अपनी लाडली बेटी को दें शिव से जुड़ा ये प्यारा नाम, महादेव और पार्वती की बनी रहेगी कृपा

यह भी पढ़ें- Baby Names: बेटा हो या बेटी सब पर जंचेगे अग्नि से जुड़े ये प्यारे नाम, दुनिया में बिखरेगी चमक

  • वृषांक– भगवान शिव से जुड़ा एक बहुत ही प्यारा नाम.
  • रुद्रांश– जो बुराई का नाश करने वाला हो यानी महादेव.
  • नील– दो अक्षर का भगवान शिव से जुड़ा बहुत ही प्यारा नाम.
  • शिवांश– जो शिव का अंश हो.
  • अकुल– भगवान शिव के गृहस्थ होने के कारण महादेव को अकुल कहा जाता है.
  • एकाक्ष– भगवान शिव से प्रेरित बहुत ही सुंदर नाम.
  • अनिरुद्ध– जिसको कभी जीता न सके यानी जो अजेय हो.
  • मृत्युंजय– जो मृत्यु पर विजय पा लिया हो.
  • अभिराम– महादेव से प्रेरित एक प्यारा नाम.
  • अनंत– इस नाम का अर्थ असीम या अपार होता है. 

यह भी पढ़ें- Baby Names: बच्चे को दें संस्कृत भाषा से जुड़ा ये प्यारा नाम, हर नाम है बहुत ही यूनिक