Baby Names: अपनी फूल सी बेटी को दें माता लक्ष्मी से जुड़ा यह नाम, उम्र भर मिलेगा आशीर्वाद

Baby Names: अगर आपने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है, तो उसे माता लक्ष्मी से जुड़े नाम दे सकते हैं. ये नाम बहुत ही खूबसूरत हैं.

By Shashank Baranwal | February 25, 2025 10:26 PM

Baby Names: यह माना जाता है कि नाम का असर पहचान के साथ व्यक्तित्व निर्धारण पर भी होता है. इसीलिए पेरेंट्स अपने बच्चे को धार्मिक नाम देने की सोचते हैं, क्योंकि इससे भगवान और देवी की कृपा बच्चे पर बनी रहती है. हालांकि, उनकी इच्छा रहती है कि नाम ज्यादा पुराना न हो. ऐसे में अगर आपने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है, तो उसे माता लक्ष्मी से जुड़े नाम दे सकते हैं. इस आर्टिकल में मां लक्ष्मी से प्रेरित कुछ नामों का सुझाव दिया गया है, जो कि आपकी बेटी पर खूब जंचेगी. ये नाम न सिर्फ धार्मिक हैं, बल्कि यूनिक और मॉडर्न भी हैं. आप लिस्ट में बताए कोई भी नाम चुन सकती हैं.

यह भी पढ़ें- Baby Names: महाशिवरात्रि पर अपने लाडले को दें महादेव से जुड़े ये प्यारा नाम, भोलेनाथ की बनीं रहेगी कृपा

यह भी पढ़ें- Baby Names: महाशिवरात्रि के दिन अपनी लाडली बेटी को दें शिव से जुड़ा ये प्यारा नाम, महादेव और पार्वती की बनी रहेगी कृपा

  • अदित्रि– इस नाम का अर्थ सर्वोच्च सम्मान होता है.
  • कृति– इस नाम का अर्थ रचना होता है.
  • देवाश्री– यह माता लक्ष्मी से जुड़ा बहुत ही प्यारा नाम है.
  • कल्याणी– इस नाम का अर्थ शुभ होता है.
  • सुदीक्षा– इस नाम का मतलब शुभकामना होता है.
  • श्रीनिधि– इस नाम का मतलब धन का भंडार होता है.
  • श्रीनिका– इसका अर्थ कमल का फूल होता है.
  • श्रेया– इस नाम का अर्थ सौभाग्य होता है.
  • दित्या– माता लक्ष्मी से जुड़ा खूबसूरत नाम.
  • नलिनी– इस नाम का अर्थ कमल होता है.

यह भी पढ़ें- Baby Names: बेटा हो या बेटी सब पर जंचेगे अग्नि से जुड़े ये प्यारे नाम, दुनिया में बिखरेगी चमक