Astrology Tips: भोजन करते समय इन नियमों का करें पालन, सौभाग्य में बदल जायेगा दुर्भाग्य

Astrology Tips: खाना खाते समय कुछ बातों का ध्यान रखने से आपका दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल सकता है. ज्योतिष के अनुसार जब भी आज भोजन करने बैंठे तो कुछ आसान नियमों का पालन जरूर करें. जानें इन नियमों के बारे में.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2023 1:25 PM

Astrology Tips: हर व्यक्ति के रोजाना की रूटीन में भोजन करना, नहाना, सोना जैसी प्रक्रिया शामिल होती है. वैसे तो यह सब आम है लेकिन यदि भोजन करने के दौरान कुछ वास्तु और ज्योतिष नियमों का पालन किया जाये तो माना जाता है कि व्यक्ति का दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल जाता है. जानें ऐसे कुछ विशेष नियमों के बारे में.

भोजन करते वक्त इन नियमों का करें पालन

  • कभी भी किसी को दक्षिण दिशा की तरफ कभी मुंह करके भोजन ग्रहण नहीं खाना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि जो लोग ऐसा करते हैं उनके जीवन में नकारात्मकता भर जाती है.

  • कुछ लोगों की ऐसी आदत होती है कि वे खाते-खाते बीच-बीच में पानी भी पीते रहते हैं. अगर आप भी इसी आदत के शिकार हैं तो इस आदत को फौरन बदलने की जरूरत है.

  • खाना खाते वक्त पानी का गिलास हमेशा दाहिनी तरफ रखें.

  • दाएं हाथ से पानी पीने पर सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है.

  • कुछ लोगों की ऐसी आदत होती है कि खाना खाने के बाद वे थाली में ही हाथ धो देते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा नाराज हो जाती है.

  • ऐसी भी कहा जाता है कि हैं थाली में हाथ धोने वाले लोगों की किस्मत उनसे रूठ जाती है और उनके जीवन में एक के बाद एक मुसीबतें आने लगती हैं.

  • खाना खाने के दौरान आपको एक और जरूरी काम यह करना चाहिए कि जब भी आप भोजन करने बैठें तो अपने खाने से पहला कोर निकाल कर रख लें और इेस चिड़ियों या चीटियों को डाल दें.

Also Read: Know Your Personality From Thumb: हाथ के अंगूठे से जानें अपनी पर्सनालिटी, लक्षण, स्वभाव और भाग्य
Also Read: आपके दांत क्या कहते हैं आपकी पर्सनालिटी के बारे में कहते हैं, जानिए
Also Read: Palmistry: आपके हाथ में हैं ये रेखाएं तो मिलेगा राजयोग, देवी लक्ष्मी की रहती है विशेष कृपा
Also Read: Vastu Tips: पैसे आते ही खर्च हो जाते हैं, बनी रहती है आर्थिक समस्या तो अपनाएं ये वास्तु टिप्स

Next Article

Exit mobile version