Anniversary Cake Design: शादी की सालगिरह सेलिब्रेशन को बनाएं बेहद खास, इन खूबसूरत केक डिजाइन को करें ट्राई 

Anniversary Cake Design: आप भी शादी की सालगिरह के मौके पर खूबसूरत केक डिजाइन की तलाश में हैं तो इस आर्टिकल में कुछ केक डिजाइन को देख सकते हैं.

By Sweta Vaidya | December 13, 2025 1:15 PM

Anniversary Cake Design: शादी की सालगिरह ऐसा खास मौका होता है, जिसे हर कपल धूमधाम से सेलिब्रेट करना चाहता है. इस दिन को यादगार बनाने के लिए कपल एक दूसरे को तोहफे भी देते हैं. एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करने के लिए कपल पार्टी रखते हैं और अपने करीबी लोगों को इनवाइट करते हैं. सेलिब्रेशन का सबसे अहम हिस्सा होता है केक कटिंग का फंक्शन. खूबसूरत केक डिजाइन पार्टी की रौनक बढ़ाते हैं. अगर आप भी एनिवर्सरी पार्टी के लिए सुंदर और स्पेशल केक डिजाइन ढूंढ रहे हैं, तो इस आर्टिकल में कुछ केक डिजाइन को देख सकते हैं. 

हार्ट शेप केक (Heart Shape Cake)

Heart shape cake ( ai image)

एनिवर्सरी के मौके पर हार्ट शेप केक डिजाइन को चुन सकते हैं. हार्ट शेप केक देखने में बेहद खूबसूरत लगता है और मैरिज एनिवर्सरी के लिए परफेक्ट चॉइस है. आप रेड वेलवेट, चॉकलेट या वनीला फ्लेवर में हार्ट शेप केक चुन सकते हैं और केक के ऊपर आप अपना और पार्टनर का नाम लिखवा सकते हैं. 

थीम के हिसाब से केक (Theme Based Cake)

Theme based cake ( ai image)

आप किसी खास थीम को ध्यान में रखते हुए एनिवर्सरी पार्टी करने की सोच रहे हैं तो आप थीम के हिसाब से केक डिजाइन को चुनें. थीम को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया केक पार्टी की पूरी सजावट और माहौल से मेल खाता है. अगर आपकी पार्टी का थीम पिंक-व्हाइट या रेड-व्हाइट कलर है तो आप इसी कलर कॉम्बिनेशन में केक चुनें. 

नंबर केक डिजाइन (Number Cake Design)

Number cake design ( ai image)

नंबर केक डिजाइन एनिवर्सरी जैसे खास मौके के लिए अच्छा ऑप्शन है. इस तरह के केक में शादी के सालों को नंबर के रूप में खूबसूरती से डिजाइन किया जाता है, जिससे केक डिजाइन देखने में आकर्षक और यूनिक लगता है. 

2- टियर केक डिजाइन (2-Tier Cake Design)

2 tier shape cake ( ai image)

एनिवर्सरी सेलिब्रेशन को और भी खास बनाने के लिए आप 2-टियर केक डिजाइन को सेलेक्ट कर सकते हैं. आप इसमें खूबसूरत फ्लोरल डिजाइन वाले केक को चुन सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Cake Recipe: बचपन की यादों को करें ताजा, बिना अंडे के बनाएं टूटी फ्रूटी केक रेसिपी 

यह भी पढ़ें: Vanilla Cake Recipe: खास मौके पर बनाएं, बिना अंडे का बेकरी जैसा सॉफ्ट और स्पंजी वनीला केक