Skincare Tips: रात में एलोवेरा जेल में मिलाकर लगाएं ये 1 चीज, सुबह खिल उठेगा चेहरा
Skincare Tips: रात को सोने से पहले इस मिश्रण को लगाने से आपकी त्वचा को गहराई तक पोषण मिलता है, और सुबह चेहरा खिल उठता है जैसे नेचुरल फेशियल हो गया हो. तो जानिए क्या है ये जादुई चीज और कैसे करें इसका सही इस्तेमाल.
Skincare Tips: हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा हमेशा ग्लो करे और नेचुरल चमक बरकरार रहे. अगर आप भी चाहते हैं कि सुबह उठते ही आपका चेहरा फ्रेश, नरम और निखरा हुआ दिखे, तो ये आसान नुस्खा आपके लिए है. एलोवेरा जेल तो स्किनकेयर में पहले से ही मशहूर है, लेकिन जब इसमें बस एक खास चीज मिला दी जाए, तो इसका असर कई गुना बढ़ जाता है. रात को सोने से पहले इस मिश्रण को लगाने से आपकी त्वचा को गहराई तक पोषण मिलता है, और सुबह चेहरा खिल उठता है जैसे नेचुरल फेशियल हो गया हो. तो जानिए क्या है ये जादुई चीज और कैसे करें इसका सही इस्तेमाल.
एलोवेरा जेल में क्या मिलाएं?
स्किनकेयर के लिए आपको बस एक विटामिन E कैप्सूल लेना है. कैप्सूल को फोड़कर उसका तेल निकालें और इसे एक चम्मच एलोवेरा जेल में मिलाएं. इस मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स करें ताकि एक स्मूथ और क्रीमी टेक्सचर बन जाए.
कैसे लगाएं एलोवेरा और विटामिन E का मिक्सचर?
सबसे पहले चेहरा धोकर साफ कर लें ताकि धूल-मिट्टी और ऑयल निकल जाए.
अब इस मिक्सचर को उंगलियों की मदद से चेहरे और गर्दन पर लगाएं.
हल्के हाथों से 2–3 मिनट तक मसाज करें ताकि ये स्किन में अच्छी तरह समा जाए.
इसे रातभर लगा रहने दें.
सुबह ठंडे या गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
टिप: अगर आपकी स्किन बहुत ऑयली है, तो इस मिक्सचर को हफ्ते में 3 बार ही लगाएं. ड्राई स्किन वाले इसे रोजाना भी लगा सकते हैं.
एलोवेरा जेल और विटामिन E मिलाकर लगाने के फायदे क्या हैं?
1. स्किन को गहराई तक नमी और पोषण देता है.
2. दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन को हल्का करता है.
3. स्किन को बनाता है सॉफ्ट, फ्रेश और ग्लोइंग.
4. झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करता है.
5. स्किन का टेक्सचर इंप्रूव करता है और चेहरे को नेचुरली ब्राइट बनाता है.
5. रेग्युलर यूज से चेहरा नेचुरल फेशियल ग्लो देने लगता है.
एलोवेरा जेल और विटामिन E का मिश्रण लगते समय किन बातों का ध्यान रखें?
1. किसी भी नए मिक्सचर को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.
2. मिश्रण में विटामिन E की मात्रा ज्यादा न डालें, वरना स्किन ऑयली हो सकती है.
3. इसके लिए केवल प्योर एलोवेरा जेल का ही इस्तेमाल करें, केमिकल मिक्स जेल नहीं.
4. इस मिश्रण को रात में लगाना ही बेहतर है, क्योंकि दिन में धूल और सूरज की रोशनी से असर कम हो जाता है.
ये भी पढ़ें: Bridal Skincare Tips: शादी से पहले पाएं नेचुरल ग्लो और फ्लॉलेस स्किन, होने वाली दुल्हनों के लिए आसान स्किनकेयर रूटीन
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
