Adventure Sports:छुट्टियों में पैराग्लाइडिंग, स्कूबा डाइविंग का मजा लेना चाहते हैं? ये हैं बेस्ट लोकेशन

Adventure Sports: भारत में ऐसे बहुत से स्थान हैं जो एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए जाने जाते हैं. इस बार गर्मी की छुट्टियों में घूमने के साथ ही एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद भी जरूर लें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2022 12:17 PM

Adventure Sports Best Locations In India: जब तक आप एडवेंचर स्पोर्ट्स के रोमांच का मजा नहीं लेते हैं, तब तक आपकी छुट्टी का शानदार अनुभव अधूरा है. हाल के समय में भारत अपने ज्योग्राफिकल लोकेशन के कारण एक एडवेंचर स्पोर्ट्स प्लेस के रूप में तेजी से उभर रहा है. अब लोगों में इसके प्रति क्रेज ऐसा है कि यदि वे पहाड़ों के बीच हैं तो पैराग्लाइडिंग का आनंद लिए बिना अपनी यात्रा समाप्त नहीं करते. इसी तरह एक बार स्कूबा डाइविंग का अनुभव करना भी बहुत ही आनंददायक अनुभूति है.

पैराग्लाइडिंग (Paragliding)

पैराग्लाइडिंग (Paragliding) के जरिए आप बहुत ही एडवेंचर्स तरीके से हवा में उड़ते हैं यह उड़ान किसी पक्षी के जैसे उड़ने का एहसास देता है. इसे हैंग ग्लाइडिंग के रूप में भी जाना जाता है, पैराग्लाइडिंग एक ऐसा एडवेंचर स्पोर्टस है जो आपको आपके खुद के नेचर से अलग आसमान में ऊंची उड़ान भरने का खूबसूरत अनुभव कराता है. इसमें एक पैराशूट जैसा दिखने एक कैनोपी आपके शरीर से एक हार्नेस से जुड़ा होगा, जिससे आप ऊंचाई से कूदने के बाद हवा में उड़ते हैं.

भारत में पैराग्लाइडिंग के बेस्ट लोकेशन्स (best locations of paragliding)

हिमाचल प्रदेश की बीर बिलिंग को एशिया में सबसे अच्छी पैराग्लाइडिंग साइट के रूप में माना जाता है, ऐसे अन्य स्थान भी हैं जो आपको पैराग्लाइडिंग के रोमांचक अनुभव प्रदान करते हैं. वे स्थान हैं मनाली, मसूरी, कामशेत, नैनीताल, येलागिरी, रानीखेत, पंचगनी, शिलांग, गंगटोक, आरामबोल, गढ़वाल, माथेरान, जयपुर, सतपुड़ा और वागामोन.

स्कूबा डाइविंग (Scuba Diving)

समुद्र की शक्ति और खूबसूरती किसी को भी स्तब्ध और अवाक कर सकती है. स्कूबा डाइविंग के जरिए समुद्र के गहरे पानी की शांति में उतरा और जलीय जीवन की ठाठ देखना आपको रोमांच के एक अलग ही लेवल पर ले जाता है. स्कूबा डाइविंग के बाद आपको अपने अनुभव का वर्णन करते हुए शब्द कम पड़ने लगेंगे.

Also Read: Summer Holiday Destinations 2022: उत्तराखंड के गढ़वाल में लें गर्मी की छुट्टियों का मजा, जानें खासियत
भारत में स्कूबा डाइविंग के बेस्ट लोकेशन्स (best locations of Scuba Diving)

अपने देश में कुछ ऐसे खास स्थान हैं जहां आप स्कूबा डाइविंग का अनुभव कर सकते हैं. इन जगहों में हैवलॉक द्वीप समूह, नील द्वीप, पोर्ट ब्लेयर, कोवलम, बंगाराम, कदमत द्वीप और कोरल शार्क रीफ शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version