5 Makhana Winter Snacks Ideas: सर्दियों कि भूख का करना है ईलाज, तो ट्राई करें मखाने से बने ये 5 स्वादिष्ट डिश
5 Makhana Winter Snacks Ideas: मखाना एक ऐसा सुपरफूड है, जो कम कैलोरी होने के साथ-साथ प्रोटीन, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है. यही वजह है कि सर्दियों में मखाने से बने स्नैक्स न केवल स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित होते हैं.
5 Makhana Winter Snacks Ideas: सर्दियों का मौसम आते ही शरीर को अधिक ऊर्जा, गर्माहट और पोषण की आवश्यकता होती है. ऐसे समय में हेल्दी और हल्के स्नैक्स हमारी डाइट का अहम हिस्सा बन जाते हैं. मखाना एक ऐसा सुपरफूड है, जो कम कैलोरी होने के साथ-साथ प्रोटीन, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है. यही वजह है कि सर्दियों में मखाने से बने स्नैक्स न केवल स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित होते हैं. इस आर्टिकल में हम सर्दियों के लिए 5 आसान, टेस्टी और पौष्टिक मखाना स्नैक्स आइडियाज के बारे में जानेंगे, जिन्हें आप घर पर झटपट तैयार कर सकते हैं.
घी में भुना मसाला मखाना
यह सबसे आसान और झटपट बनने वाला विंटर स्नैक है. घी में मखानों को कुरकुरा होने तक भून लें और फिर नमक, काली मिर्च, लाल मिर्च और चाट मसाला डालकर अच्छे से मिला लें. ठंड के मौसम में घी की गर्म तासीर शरीर को अंदर से गर्म रखती है.
पनीर मखाना चाट
अगर आप कुछ चटपटा खाना चाहते हैं तो यह ऑप्शन परफेक्ट है. हल्के भुने मखानों में छोटे-छोटे पनीर के टुकड़े, प्याज़, टमाटर, हरी मिर्च और नींबू का रस मिलाएं. ऊपर से चाट मसाला डालें. यह स्नैक प्रोटीन से भरपूर होता है और सर्दियों में एनर्जी देता है.
गुड़ वाले मखाने
सर्दियों में गुड़ खाना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. घी में मखाने भूनें और अलग से गुड़ की चाशनी बनाकर उसमें मखाने डाल दें. ठंडा होने पर ये हल्के मीठे और कुरकुरे बन जाते हैं. यह बच्चों और बड़ों सभी को पसंद आने वाला विंटर स्नैक है.
क्रीम और ड्राय फ्रूट मखाना
यह स्नैक थोड़ा रिच और खास मौकों के लिए बढ़िया रहता है. मखानों को घी में भूनकर दूध की क्रीम, काजू, बादाम और किशमिश के साथ हल्का सा पकाएं. इसमें इलायची पाउडर डालने से स्वाद और खुशबू दोनों बढ़ जाते हैं. सर्दियों की शाम के लिए यह एक परफेक्ट हेल्दी ट्रीट है.
मखाना सब्ज़ी रोल
अगर आप कुछ हटकर ट्राय करना चाहते हैं तो मखाना सब्ज़ी रोल ज़रूर बनाएं. उबले और दरदरे मखानों में सर्दियों की सब्ज़ियां जैसे गाजर, मटर और बीन्स मिलाकर मसाले डालें. इस मिश्रण को रोटी या पराठे में रोल करें. यह बच्चों के टिफिन और शाम के स्नैक के लिए बेहतरीन विकल्प है.
यह भी पढ़ें: Sabudana Methi Pakoda: ठंड में चाय के साथ बनाएं कुरकुरा साबूदाना मेथी पकौड़ा, स्वाद ऐसा कि बार-बार बनाएंगे
यह भी पढ़ें: Corn Flour Methi Chilla: नाश्ते में झटपट बनाएं कॉर्न फ्लोर मेथी चीला, खाने में लगेगा बहुत टेस्टी
