5 Best Hair Color Shades for Indian Skin Tone: 5 बेस्ट हेयर कलर शेड्स जो इंडियन स्किन टोन पर लगेंगे खूबसूरत

5 Best Hair Color Shades for Indian Skin Tone: अपने बालों को दें नया लुक! जानें 5 बेहतरीन हेयर कलर शेड्स जो भारतीय त्वचा टोन पर बेहद खूबसूरत लगेंगे.

By Pratishtha Pawar | April 26, 2025 12:26 PM

5 Best Hair Color Shades for Indian Skin Tone: अगर आप अपने लुक में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो हेयर कलर एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. सही हेयर शेड चुनने से न सिर्फ आपके बालों की खूबसूरती बढ़ती है, बल्कि आपका ओवरऑल लुक भी आकर्षक लगता है.

इंडियन स्किन टोन पर कुछ खास हेयर कलर शेड्स बेहद खूबसूरत दिखते हैं. अगर आप भी अपने बालों को कलर कराने की सोच रही हैं, तो हम आपके लिए 5 बेस्ट हेयर कलर शेड्स (5 Best Hair Color Shades for Indian Skin Tone) लेकर आए हैं जो इंडियन स्किन टोन पर बेहद सूट करेंगे.

1. चॉकलेट ब्राउन (Chocolate Brown)

5 best hair color shades for indian skin tone: 5 बेस्ट हेयर कलर शेड्स जो इंडियन स्किन टोन पर लगेंगे खूबसूरत

चॉकलेट ब्राउन शेड इंडियन स्किन टोन पर बहुत खूबसूरत लगता है. यह नेचुरल ब्राउन शेड की तरह दिखता है और बालों में नैचुरल ग्लो लाता है. खासकर, अगर आपकी स्किन मीडियम से लेकर डार्क टोन की है, तो यह कलर आपके लुक को और भी ज्यादा क्लासी बना सकता है. यह शेड ऑफिस लुक और कैजुअल स्टाइल दोनों में परफेक्ट लगता है.

2. कैरेमल हाइलाइट्स (Caramel Highlights)

5 best hair color shades for indian skin tone: 5 बेस्ट हेयर कलर शेड्स जो इंडियन स्किन टोन पर लगेंगे खूबसूरत

अगर आप बालों को डैमेज किए बिना हल्का ब्राउनिश टच देना चाहती हैं, तो कैरेमल हाइलाइट्स एक शानदार ऑप्शन है. यह शेड बालों में गहराई और वॉल्यूम देता है. खासतौर पर गर्मियों के मौसम में यह हेयर कलर ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक देता है. यह लाइट और डार्क दोनों तरह की स्किन टोन पर खूबसूरत लगता है.

3. कोकोआ ब्राउन (Cocoa Brown)

5 best hair color shades for indian skin tone: 5 बेस्ट हेयर कलर शेड्स जो इंडियन स्किन टोन पर लगेंगे खूबसूरत

कोकोआ ब्राउन हेयर कलर इंडियन स्किन टोन के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है. यह न ज्यादा डार्क है और न ही बहुत लाइट, इसलिए यह नैचुरल और एलिगेंट लुक देता है. इस शेड से बाल घने और चमकदार नजर आते हैं, जिससे आपकी पर्सनैलिटी में निखार आता है. यह कलर हर तरह के इंडियन आउटफिट्स के साथ परफेक्टली सूट करता है.

4. ऐश ब्राउन (Ash Brown)

5 best hair color shades for indian skin tone: 5 बेस्ट हेयर कलर शेड्स जो इंडियन स्किन टोन पर लगेंगे खूबसूरत

अगर आप अपने बालों को मॉडर्न और ट्रेंडी लुक देना चाहती हैं, तो ऐश ब्राउन हेयर कलर बेस्ट रहेगा. इसमें हल्का ग्रेइश अंडरटोन होता है, जो इंडियन स्किन टोन को परफेक्ट कॉन्ट्रास्ट देता है. यह कलर खासतौर पर उन लोगों के लिए सही है जो अपने लुक में एक अलग एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं.

5. हनी ब्लॉन्ड (Honey Blonde)

5 best hair color shades for indian skin tone: 5 बेस्ट हेयर कलर शेड्स जो इंडियन स्किन टोन पर लगेंगे खूबसूरत

अगर आप थोड़ा बोल्ड और ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो हनी ब्लॉन्ड हेयर कलर आपके लिए बेस्ट रहेगा. यह शेड ब्राउन और ब्लॉन्ड का परफेक्ट मिक्स होता है, जिससे बालों को नेचुरल और शाइनी लुक मिलता है. यह स्किन को ब्राइट लुक देने में मदद करता है और खासकर गॉर्जियस ग्लोइंग इफेक्ट देता है.

5 best hair color shades for indian skin tone: 5 बेस्ट हेयर कलर शेड्स जो इंडियन स्किन टोन पर लगेंगे खूबसूरत

अगर आप अपने लुक में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो हेयर कलर बदलना एक बेहतरीन ऑप्शन है. चॉकलेट ब्राउन से लेकर हनी ब्लॉन्ड तक, ये 5 बेस्ट हेयर कलर शेड्स इंडियन स्किन टोन पर शानदार लगते हैं. बस अपनी पसंद और पर्सनालिटी के हिसाब से सही शेड चुनें और अपने बालों को दें नया और स्टाइलिश लुक!

Also Read: Ice massage benefits: चेहरे पर रोज आइस मसाज करने से क्या होता है? जानें

Also Read: Office Wearing Kurta Set: ऑफिस वर्किंग वुमन देखें ये ट्रेंडी कुर्ता सेट, कम्फर्ट और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बो