कोरोना फिर मचाएगा तबाही! WHO ने ओमिक्रॉन से 10 गुना ज्यादा खतरनाक नए XE वेरिएंट के फैलने का किया दावा

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अभी हाल ही में यह दावा किया है कि कोरोना का नया म्यूटेंट एक्सई ओमिक्रॉन के बीए.2 से करीब 10 गुना ज्यादा खतरनाक हो सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2022 10:17 AM

नई दिल्ली : भारत सरकार ने कोरोना महामारी के फैलाव के लिए लगाई गई सभी पाबंदियों को हटा दिया है. राज्य सरकारें भी चरणबद्ध तरीके से पाबंदियों को समाप्त कर रही हैं, मगर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के नए दावे ने दुनियाभर के देशों की चिंताएं बढ़ा दिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दावा किया है कि कोरोना का नया एक्सई (XE) वेरिएंट पैर पसार रहा है, जो ओमिक्रॉन के बीए.2 से करीब 10 गुना अधिक संक्रामक है.

10 गुना ज्यादा खतरनाक

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अभी हाल ही में यह दावा किया है कि कोरोना का नया म्यूटेंट एक्सई ओमिक्रॉन के बीए.2 से करीब 10 गुना ज्यादा खतरनाक हो सकता है. कोरोना का एक्सई वेरिएंट ओमिक्रॉन के दो सब लीनेज बीए.1 और बीए.2 का रीकॉम्बिनेंट स्ट्रेन है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि जब तक इसके ट्रांसमिशन रेट और बीमारी के व्यवहार में महत्वपूर्ण बदलाव नहीं देखा जाता तब तक इसे ओमिक्रॉन वैरिएंट से ही जोड़कर देखा जाएगा.

19 जनवरी को नया वेरिएंट का चला पता

विश्व स्वास्थ्य संगठन की नई रिपोर्ट के मुताबिक, बीए.2 की तुलना में इसकी कम्यूनिटी ग्रोथ रेट 10 प्रतिशत ज्यादा होने के संकेत मिले हैं. हालांकि, इसकी पुष्टि के लिए आंकड़ों की आवश्यकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि बीए.2 सब-वेरिएंट अब दुनियाभर के लिए सबसे बड़ी चिंता बन चुका है, जिसके सीक्वेंस्ड मामलों की संख्या लगभग 86 फीसदी है. एक्सई स्ट्रेन का पहली बार यूके में 19 जनवरी को पता चला था और तब से 600 से ज्यादा एक्सई मामलों की पुष्टि हो चुकी है. हालांकि, ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (एचएसए) की मुख्य चिकित्सा सलाहकार सुजैन हॉपकिंस का कहना है कि अभी तक इसकी संक्रामकता, गंभीरता या उनके खिलाफ कोविड-19 टीकों की प्रभावशीलता के बारे में निष्कर्ष निकालने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं.

राज्यों को दी गई 185.21 करोड़ से ज़्यादा डोज़

उधर, भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 185.21 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 15.66 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है.

भारत में कोरोना के 1260 नए मामले दर्ज

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार की सुबह दी गई जानकारी के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1260 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 1404 लोग स्वस्थ हुए हैं और करीब 83 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है. इसके साथ ही, भारत में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 13445 हो गई है, जबकि शुक्रवार शाम तक कोरोना रोधी टीके की करीब 1,84,52,44,856 खुराक लगा दी गई है.

Next Article

Exit mobile version