सीआइएसएफ ने रांची HEC को क्यों दिया 115 करोड़ रुपये भुगतान करने का आदेश, ये है बड़ी वजह

एचएसी को सीआइएसएफ ने आदेश दिया है कि वो 115 करोड़ रुपये का भुगतान 15 दिनों के अंदर करने को कहा है. क्यों कि इसकी स्थापना के बाद से ही एचएसी की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गयी है. अगर ऐसा नहीं होता है तो कार्रवाई की जाएगी

By Sameer Oraon | April 2, 2022 10:21 AM

रांची : एचइसी की आर्थिक स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है. लेनदार बार-बार प्रबंधन को पत्र लिख कर बकाया भुगतान की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीआइएसएफ के आइजी ने भी प्रबंधन को पत्र लिख कर जल्द से जल्द बकाया 115 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए कहा है.

इसके लिए 15 दिनों की मोहलत दी गयी है. कहा गया है कि अगर प्रबंधन तय समय में बकाया राशि का भुगतान नहीं करता है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि एचइसी की स्थापना के समय से ही सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआइएसएफ को दी गयी थी.

वहीं, जैसे-जैसे एचइसी की आर्थिक स्थिति खराब होते गयी, सीआइएसएफ जवानों की संख्या में भी प्रबंधन ने कमी करनी शुरू कर दी. पूर्व में एचइसी आवासीय परिसर में मुख्य गेट के अलावा तीनों प्लांटों और मुख्यालय में सीआइएसएफ के जवानों की तैनाती रहती थी. वहीं, वर्तमान में सीआइएसएफ जवानों की संख्या 227 रह गयी है. फिलहाल मुख्यालय गेट और तीनों प्लांटों के गेट के पास जवान सुरक्षा में तैनात रहते हैं.

विद्युत विभाग का बकाया “126 करोड़ हुआ

लंबे समय से बिजली बिल का पूरा भुगतान नहीं करने के कारण एचइसी पर विद्युत विभाग का 126 करोड़ रुपये बकाया हो गये हैं. विभाग की ओर से प्रबंधन से बकाया भुगतान के लिए पत्रचार किया जा रहा है.

एचइसी को सीसीएल से मिला तीन शॉवेल का कार्यादेश

एचइसी को सीसीएल से तीन इलेक्ट्रिक रोप शॉवेल का ऑर्डर मिला है. इस संबंध में एचइसी के अधिकारी ने बताया कि इलेक्ट्रिक शॉवेल बनाने में एचइसी को महारत हासिल है. शॉवेल की क्षमता पांच क्यूबिक मीटर होगी. इस शॉवेल का डिजाइन व तकनीक पहले की अपेक्षा और उन्नत होगा.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version