Which Juice Increases The Risk of Miscarriage: कौन सा जूस पीने से गर्भपात होने का रिस्क रहता है?

Which Juice Increases The Risk of Miscarriage: प्रेग्नेंसी के समय महिलाओं को एलोवेरा का जूस नहीं पीना चाहिए. क्योंकि इसे पीने से मिसकैरेज यानी कि गर्भपात का खतरा बढ़ जाता है.

By Shweta Pandey | March 30, 2024 2:51 PM

Which Juice Increases The Risk of Miscarriage: प्रेग्नेंसी के समय सभी महिलाओं को अपना खास ख्याल रखना चाहिए. ताकि गर्भ में पल रहा बच्चा स्वस्थ रहे. कई बार कुछ गलतियों की वजह से महिलाओं को मिसकैरेज यानी गर्भपात का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए कहा जाता है कि महिलाओं को अपने खानपान पर विशेष फोकस करना चाहिए. हम इस आर्टिकल के जरिए आज बताएंगे उस जूस के बारे में जिसके सेवन से गर्भपात यानी की मिसकैरेज का रिस्क सबसे अधिक बढ़ जाता है. आइए जानते हैं कौन सा जूस पीने से गर्भपात हो सकता है?

कौन सा जूस पीने से गर्भपात होना का रिस्क रहता है?

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को एलोवेरा का जूस नहीं पीना चाहिए. क्योकि एलोवेरा जूस पीने से मिसकैरेज यानी की गर्भपात का खतरा बढ़ सकता है. दरअसल एलोवेरा जूस में एंथ्राक्विनोन पाया जाता है . इसके सेवन से महिलाओं के शरीर में यूरिन कंट्रेक्शन और इलेक्ट्रोलाइट इम्बैलेंस का खतरा बढ़ जाती है. जिसके कारण कारण गर्भ में पल रहे बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास पर प्रभावित पड़ता है. कई बार तो एलोवेरा का सेवन करने से गर्भपात का भी खतरा बढ़ जाता है. इसलिए कहा जाता है कि प्रेग्नेंट महिलाओं को भूलकर बी एलोवेरा का जूस नहीं पीना चाहिए.

क्या है गर्भावस्था में एलोवेरा का जूस पीने के नुकसान?

बताते चलें कि गर्भावस्था में एलोवेरा के जूस पीने से कई सारे नुकसान होते हैं. जैसे की एलोवेरा का अधिक मात्रा में जूस पीने से गर्भाशय संकुचन का खतरा बढ़ जाता है. क्योंकि एलोवेरा के जूस में लेटेक्स सबसे अधिक पाए जाते हैं. जिससे गर्भाशय के संकुचन का खतरा सबसे अधिक होता है. इसलिए कहा जाता है कि एलोवेरा का जूस गर्भवती महिलाओं को नहीं पीना चाहिए. वरना गर्भपात का खतरा बढ़ सकता है. इसके अलावा एलोवेरा का जूस पीने से प्रेगनेंसी में कब्ज की समस्या हो सकती है साथ ही पोटेशियम स्तर भी काम हो सकता है.

Also Read: ब्रोकली खाने के ये फायदे शायद नहीं जानते होंगे आप

Also Read: डिलीवरी के बाद उड़ीसा की इस महिला ने ऐसे घटाया 27 किलो वजन, जानें वेट लॉस डाइट

Next Article

Exit mobile version